/newsnation/media/media_files/2025/08/05/joe-root-sachin-tendulkar-2025-08-05-19-23-29.jpg)
Joe Root, Sachin Tendulkar Photograph: (Social Media)
JoeRootTestRuns: भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया. रूट इस सीरीज में शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस सीरीज में कुल 537 रन बनाएं. इस दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और कुछ नए बनाएं. अब वो सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं.
सचिनतेंदुलकर ने टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान जिसमें 51 शतक लगाए हैं. वहीं जो रूट टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 158 टेस्ट मैचों में कुल 13543 रन बनाए हैं, जिसमें 39 शतक और 66 अर्धशतक शामिल है. सचिन के इस रिकॉर्ड के सबसे करीब जो रूट पहुंच गए हैं.
सचिन तेंदुलकर से 2378 टेस्ट रन पीछे हैं जो रूट
जो रूट अब सचिनतेंदुलकर का टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्डरिकॉर्ड तोड़ने से 2378 रन दूर रह गए हैं. रूट जिस फॉर्म में चल रहे हैं उससे देख ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले कुछ सालों में सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्टसीरीज में जब रूट से तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर मैं ध्यान लगाऊंगा. इस तरह की चीजें खेलते हुए अपने आप हो जाती है.
जो रूट ने साल 2012 में किया था डेब्यू
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि डेब्यू के शुरुआती कुछ सालों में रूट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन पिछले 5,6 सालों में जो रूट एक दिग्गज बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं और पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाई है.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो