भारत के खिलाफ एक बार फिर जो रूट इंग्लैंड के लिए ढाल बने. लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन राइट हैंड बैटर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 67वां अर्धशतक जड़ा. 34 वर्षीय खिलाड़ी एक बड़ा कीर्तिमान बनाने के काफी करीब है.
ये कीर्तिमान फिलहाल सचिन तेंदुलकर के पास हैं. मगर रूट इससे अधिक दूर नहीं हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज ये कारनामा कर सकते हैं.
जो रूट की एक और शानदार पारी
इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इस टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बना लिया था. टीम के सर्वश्रेष्ठ बैटर जो रूट इस समय क्रीज पर बने हुए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज 99 रनों पर नाबाद हैं.
उन्होंने अब तक 191 गेंदों का सामना किया है. अपनी पारी के दौरान रूट ने 9 चौके लगाए हैं. उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद न केवल अपनी टीम की संभाला, बल्कि भारतीय गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह पर दबाव बनाने में भी सफल रहे.
ये भी पढ़ें: 'मैंने उनसे टिप्स लिए', नीतीश कुमार रेड्डी ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट अर्धशतक का आंकड़ा 67 तक पहुंचा दिया. उन्होंने 156 मैचों की 284 पारियों में ये मुकाम हासिल किया. उनसे ज्यादा अब टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी सचिन तेंदुलकर के हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 68 पचास हैं. ऐसे में रूट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज दो फिफ्टी दूर हैं.
इस सीरीज में दो मुकाबले और बाकी हैं. ऐसे में इंग्लिश बैटर टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ये कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. जहां उनके पास टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने किया हमला, भारतीय गेंदबाज की नाक में किया दम, वायरल हुआ वीडियो