/newsnation/media/media_files/2026/01/27/joe-root-2026-01-27-17-20-36.jpg)
Joe Root Photograph: (ANI)
Joe Root: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका हिस्सा जो रूट भी हैं. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में जो रूप ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
जो रूट ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
जो रूट श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 54 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इससे पहले ही जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अपने 7500 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ जो रूट वनडे में सबसे तेज 7500 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7500 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 160 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया था.
यह भी पढ़ें: ये हैं T20 में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान, नंबर-3 पर हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए टॉप पर कौन
इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 167 वनडे पारियों में 7500 रनों के आंकड़े को छूआ था. जबकि तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 174 वनडे पारियों में खेलते हुए 7500 रन बनाए थे. अब जो रूट चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने 178 पारियों में 7500 रन बनाने का मुकामा हासिल किया है.
जो रूट ने रोहित शर्मा और सौरभ गांगुली को छोड़ा पीछे
हालांकि इस मामले में जो रूट भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिए हैं. गांगुली ने वनडे की 185 पारियों में 7500 रन तक पहुंचे थे. जबकि रोहित शर्मा 188 पारियों में यह कारनामा किया था. अब जो रूट ने गांगुली और रोहित को पीछे छोड़ दिया है.
England players with three 50+ scores in a men's ODI series in Sri Lanka:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 27, 2026
Joe Root in 2014 (7 matches)
𝗝𝗼𝗲 𝗥𝗼𝗼𝘁 𝗶𝗻 𝟮𝟬𝟮𝟲 (𝟯 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵𝗲𝘀) pic.twitter.com/OnRgZhcIDT
यह भी पढ़ें: केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट? खुद किया बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us