/newsnation/media/media_files/2026/01/27/most-matches-as-captain-for-india-in-t20i-2026-01-27-15-12-08.jpg)
Most matches as Captain For India In T20I
Most matches Wins as Captain For India In T20I: टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सूर्या की कप्तानी की क्रिकेट के गलियारों में खूब तारीफ हो रही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने भारत को सबसे अधिक टी-20 मैचों में जीत दिलाई है.
5- हार्दिक पांड्या
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम पांचवें नंबर पर आता है. हार्दिक ने 16 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 10 मैच भारत ने जीते, जबकि 5 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा.
4- विराट कोहली
विराट कोहली ने 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 30 मैचों में भारत को जीत दिलाई, जबकि 16 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. 2 मैच टाई रहे, तो वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे. इस तरह विराट का विनिंग प्रतिशत 60 का रहा.
🚨 MOST WINS AS CAPTAIN FOR INDIA IN T20I 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 27, 2026
Rohit Sharma - 50 wins (62 matches)
MS Dhoni - 42 wins (72 matches)
Suryakumar Yadav - 33* wins (41 matches) pic.twitter.com/0kz2UAs06C
3- सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. सूर्या ने 2023 से अब तक 41 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इस दौरान सूर्या की कप्तानी में भारत ने 31 मैच जीते हैं और सिर्फ 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 मैच टाई पर खत्म हुए हैं और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.
2- एमएस धोनी
2- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम आता है. एमएस धोनी हैं. एमएस की कप्तानी में भारत ने 72 मुकाबले खेले, जिसमें 41 मैच भारत ने जीते, जबकि 28 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैच बेनतीजे रहे. इस तरह धोनी का विनिंग प्रतिशत 56.94 का रहा.
1- रोहित शर्मा
T20I क्रिकेट में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा हैं. हिटमैन की कप्तानी में भारत ने हिटमैन ने 2017 से 2024 तक 62 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें 49 मैच भारत को जिताए. इस दौरान महज 12 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा. इस तरह रोहित का विनिंग प्रतिशत 79.03 का रहा.
ये भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? जानिए वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us