केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट? खुद किया बड़ा खुलासा

KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (ANI)

KL Rahul: केएल राहुल भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में वो भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि टी20 में उन्हें मौका नहीं मिलता है. इसी बीच केएल राहुल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद से वो सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल केएल राहुल ने बताया कि एक बार उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था. 

Advertisment

केएल राहुल के मन में आया था संन्याल का विचार

केएल राहुल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ वक्त पहले उनके मन में रिटायरमेंट का विचार आया था, लेकिन उन्हें लगा कि इसमें अभी वक्त है, इसलिए वो खेल रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि संन्यास का फैसला कोई मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि इसके अलावा भी दुनिया में बहुत सारी चीजे हैं. आप ईमानदार हैं तो वक्त आने पर इसको लेकर भी सही फैसला लिया जाएगा. केएल राहुल ने कहा कि यह एक ऐसा फैसला है, जिसे टाला नहीं जा सकता है.

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

केएल राहुल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं. जबकि वनडे में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा विकेट के पीछे भी वो जिम्मेदारी निभा रहे हैं. केएल राहुल की टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान वो 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक निकला है. 

केएल राहुल की अब तक की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 94 मैचों में खेलते हुए कुल 3360 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है. केएल राहुल टेस्ट में वनडे दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी हैं और अपना योगदान दे रहे हैं. 

साल 2022 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच

वहीं केएल राहुल ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था. इसके बाद से वो टी20 टीम से बाहर हैं. हालांकि केएल राहुल भारत के लिए अब तक 72 टी20I मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 2265 रन बनाए हैं. केएल राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 2 शतक और 22 अर्धशतक है. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं T20 में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान, नंबर-3 पर हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए टॉप पर कौन

ind-vs-nz KL Rahul
Advertisment