/newsnation/media/media_files/2025/10/30/jemimah-rodrigues-2025-10-30-22-12-49.jpg)
Jemimah Rodrigues Photograph: (Social Media)
IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार शतक जड़ दिया है. वहीं हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर शतक के चूक गई हैं.
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जल्दी हो गई थीं आउट
ऑस्ट्रेलिया के दिए 339 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 13 रन के स्कोर पर ही शेफाली वर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिए थे. शेफाली सिर्फ 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 24 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
हरमनप्रीत कौर शतक से चूकीं
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर शतक के करीब आकर कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गईं. हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकला.
जेमिमा रोड्रिग्स ने 115 गेंद पर पूरा किया शतक
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार शतक लगाया. जेमिमा ने 115 गेंदों पर शतक पूरा किया. भारतीय टीम इस मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक जेमिमा रोड्रिग्स 118 गेंद पर रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. जबकि ऋचा घोष 7 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं. अब भारत को जीत के लिए 40 गेंद पर 64 रनों की जरूरत है. जबकि भारत के हाथ में अभी भी 6 विकेट है.
𝙅𝙚𝙢 of a knock 💯
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
3️⃣rd ODI HUNDRED for Jemimah Rodrigues 🔥
She continues to fight for #TeamIndia 🫡
Updates ▶ https://t.co/ou9H5gN60l#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS | @JemiRodriguespic.twitter.com/3QweHnijcg
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले KKR में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, भारत-साउथ टेस्ट सीरीज के दौरान टूटेगी बड़ी परंपरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024/11/14/2024-11-14t161118545z-whatsapp-image-2024-11-14-at-93958-pm.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us