IND vs ENG: इंग्लैंड में इतिहास रचने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करने वाले बनेंगे एशियन गेंदबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah ..

Jasprit Bumrah (Image Source- Social Media )

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में होंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होगी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं.

Advertisment

SENA देशों में नंबर-1 एशियन गेंदबाज बनने के करीब बुमराह

जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. इस समय ये रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है. अकरम ने SENA देशों में 146 विकेट चटकाए हैं.

वहीं, जसप्रीत बुमराह अब तक सेना देश में 145 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. इस रिकॉर्ड को तो बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में हासिल कर सकते हैं. वहीं 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बुमराह 150 का आंकड़ा भी आसानी से छू सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है.

SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट:

146 विकेट – वसीम अकरम
145 विकेट – जसप्रीत बुमराह
141 विकेट – अनिल कुंबले
130 विकेट – इशांत शर्मा
125 विकेट – मुथैया मुरलीधरन

जसप्रीत बुमराह का शानदार टेस्ट करियर

जसप्रीत बुमराह की टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2018 में डेब्यू किया था. बुमराह भारत के लिए अब तक 45 टेस्ट मैचों 205 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 60 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड में बुमराह 9 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 37 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 2 बार 5 विकेट चटकाने का कीर्तिमान बनाया है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: रोहित और कोहली की जगह लेने के लिए तैयार हैं ये 2 खिलाड़ी, एक इंग्लैंड में जड़ चुका है तिहरा शतक

यह भी पढ़ें:  WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india vs australia
      
Advertisment