/newsnation/media/media_files/2025/06/10/CVZH8E0GpTbhibwycn9R.jpg)
KL Rahul Karun Nair (Image Source- Social Media )
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने तैयारी शुरु कर दी है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए की ओर से 2 बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी, जो टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में शामिल हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल और करुण नायर हैं. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी पूरी कर सकते हैं.
करुण नायर ने इंग्लैंड में दिखाया दम
करुण नायर इंग्लैंड दौरे से करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करुण नायर ने दोहरा शतक जड़ दिया था. उन्होंने 204 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली 40 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-4 पर खेलते नजर आ सकते हैं.
बता दें कि करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर का प्रदर्शन ऐसा है रहा तो वो विराट कोहली की कमी पूरी कर सकते हैं.
केएल राहुल ने शतक जड़ ओपनिंग स्लॉट किया फिक्स
केएल राहुल IPL 2025 के खत्म होते ही जल्दी इंग्लैंड दौरे पर चले गए थे. जिसके बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक मैच की प्लेइंग 11 में केएल राहुल को शामिल किया गया. इस मैच में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे. केएल राहुल ने पहली पारी में ही शतक जड़ दिया. उन्होंने 116 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाया. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका
यह भी पढ़ें: बिकने वाली है IPL 2025 की चैंपियन RCB! ऑनर ने इतने हजार करोड़ का रखा है कीमत
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: पिछले 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है साउथ अफ्रीकी टीम, ऐसा हो दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड