/newsnation/media/media_files/2025/06/10/HCLqnC1KilNUhgIDYZPX.jpg)
Australia vs South Africa Playing 11 for WTC Final (Image Source- Social Media )
South Africa Playing 11 for WTC Final:ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरेगी. पिछली बार फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इस मुकाबले के शुरू होने से एक दिन पहली दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.
रियान रिकल्टन और एडन मार्करम करेंगे ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए रियान रिकल्टन और एडन मार्करम पारी की शुरुआत करेंगे. तीन नंबर पर कप्तान टेंबा बावुमा खेलने उतरेंगे. इसके बाद चार नंबर पर ट्रस्टन स्टब्स और फिर पांचवे नंबर पर डेविड बेडिंघम खेलते दिखेंगे. मार्को यानसेन ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभालेंगे.
मार्नश लाबुशेन अनुभवी उस्मान ख्वाजा करेंगे ओपनिंग
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर का जिम्मा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड और विकेट कीपर एलेक्स कैरी को दिया गया है. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलते नजर आएंगे.
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
🚨 Playing XIs ANNOUNCED for the #WTCFinals! 🇦🇺🇿🇦
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 10, 2025
Australia and South Africa have revealed their lineups!
Will the Aussies claim back-to-back WTC titles, or will South Africa end their 27-year wait for an ICC trophy and script history? 🤔#WTCFinal#SAvAUS 👉 | WED, 11th JUN,… pic.twitter.com/JlEhI6xciu
भारत में कहां और कितने बजे से देख सकेंगे WTC फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉट स्टार पर देख सकेंगे. वहीं लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. रात में करीब 10:30 बजे मैच खत्म होगा, जब दिन के 90 ओवर पूरे हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के बीच हुए बाहर, अब काउंटी के जरिए ऋतुराज करेंगे कमबैक, जिस टीम से सचिन खेले, अब उसी का बनेंगे हिस्सा
यह भी पढ़ें: बिकने वाली है IPL 2025 की चैंपियन RCB! ऑनर ने इतने हजार करोड़ का रखा है कीमत