/newsnation/media/media_files/2025/06/10/Oq2agDOkIUTTpfkKXFIN.jpg)
आईपीएल 2025 के बीच हुए बाहर, अब काउंटी के जरिए ऋतुराज करेंगे कमबैक, जिस टीम से सचिन खेले, अब उसी का बनेंगे हिस्सा Photograph: (X)
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है. वह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद चोट के चलते बाहर हो गए. उनकी कोहनी में फ्रैक्चर हुआ था. जिससे 28 वर्षीय बल्लेबाज अब रिकवर कर चुके हैं. एक बार फिर ऋतुराज मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. दाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.
काउंटी खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं. उन्हें टॉप टीम यॉर्कशायर ने काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए पांच मैचों के लिए साइन किया है. इसके अलावा गायकवाड़ मेट्रो बैंक वनडे कप में भी इस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आने वाले हैं. इस टीम के लिए उनसे पहले भारत के तीन खिलाड़ी खेल चुके हैं. जिनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह व चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: कौन होगा टीम इंडिया का अगला विराट कोहली? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस युवा का बताया नाम
धुरंधर खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"मैं इंग्लैंड के बाकी घरेलू सत्र के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. इस देश में क्रिकेट का अनुभव करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है. मुझे पता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है कि मैं उस समय मैदान पर उतरूं जो इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. काउंटी चैंपियनशिप में हमें कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले खेलने हैं और वन-डे कप कुछ अचीव करने का एक शानदार अवसर है।"
फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड है शानदार
ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बेहद शानदार है. उन्होंने अब तक महाराष्ट्र की ओर से 38 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41.77 के औसत से 2632 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक व 14 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 195 है. लिस्ट-ए क्रिकेट में ऋतुराज के आंकड़ों पर नजर डालें तो राइट हैंड बैटर ने 86 मैच खेलकर 4324 रन जड़ चुके हैं. इसमें 16 शतक व 17 अर्धशतक शामिल हैं.
उन्हें अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर वह टेस्ट कैप हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: 2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस