कौन होगा टीम इंडिया का अगला विराट कोहली? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस युवा का बताया नाम

विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार कौन होगा, फैंस के बीच अक्सर इसको लेकर डिबेट रहती है. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने इसका जवाब दिया.

विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार कौन होगा, फैंस के बीच अक्सर इसको लेकर डिबेट रहती है. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने इसका जवाब दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
former cricketer of england says sai sudharsan can be the next virat kohli of team india

कौन होगा टीम इंडिया का अगला विराट कोहली? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस युवा का बताया नाम Photograph: (X)

पिछले महीने विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 36 वर्षीय खिलाड़ी दो प्रारूप से रिटायर हो चुके हैं. वो अब केवल वनडे इंटरनेशनल खेलेंगे. हालांकि वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं, जब कोहली 50 ओवर फॉर्मैट को भी टाटा बाय-बाय कह देंगे.

Advertisment

ऐसे में सवाल ये उठता है कि इंडियन क्रिकेट टीम का अगला विराट कोहली कौन होगा? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल ही में एक युवा खिलाड़ी का नाम लेकर उन्हें अगला सुपरस्टार बताया. 

ये होगा अगला विराट कोहली

विराट कोहली 16-17 सालों से फैंस की उम्मीदों का बोझ अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं. उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई सारे मुकाबले जिताए हैं. यही नहीं दिल्ली के इस खिलाड़ी के टीम में रहते भारतीय टीम चार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. कोहली अब अपने करियर के बिल्कुल आखिरी पड़ाव पर हैं.

ऐसे में भारत को उन्हीं के जैसा मैच विनर तलाशने की जरूरत है. हाल ही में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने बताया साईं सुदर्शन इस टीम के अगले विराट कोहली हो सकते हैं. उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में 23 वर्षीय युवा का नाम लिया. 

ये भी पढ़ें: 2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान

"एक चीज़ जो मैं चाहता हूं कि यह भारतीय टीम करे, वह है विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाए. जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, मैं चाहता हूं कि युवा भारतीय टीम भी उसी तरह खेले. इस समय टीम में कुछ बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. एक खास बल्लेबाज़ साई सुदर्शन हैं जो सरे के लिए खेलते थे. वह बहुत आक्रामक दिखते हैं. वह निडर दिखते हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हो सकते हैं जो विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाएंगे."

ऐसा रहा है युवा का प्रदर्शन

साईं सुदर्शन ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीता. गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते बुए लेफ्ट हैंड बैटर ने 15 मैचों में 54.21 के औसत से 759 रन ठोके थे. उनके प्रदर्शन में निरंतरता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया. 

 

ये भी पढ़ें: संन्यास के 5 साल बाद धोनी को मिला सबसे बड़ा सम्मान, केवल इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है हासिल

Team India Virat Kohli ind-vs-eng virat kohli news Sai Sudharsan Virat Kohli Update Monty Panesar Next Virat Kohli
      
Advertisment