/newsnation/media/media_files/2025/06/23/jasprit-bumrah-defend-team-india-poor-fielding-says-no-one-intentionally-dropped-any-catches-2025-06-23-13-17-53.jpg)
jasprit bumrah defend team india poor fielding says no one intentionally dropped any catches Photograph: (Social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए करियर का 14वां फाइव विकेट हॉल लिया. इसके बाद से ही हर तरफ बुमराह की सराहना हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जसप्रीत की गेंद पर भारतीय फील्डर्स ने 4 कैच ड्रॉप किए थे, वरना सोचिए वो कितने विकेट ले लेते. इस तरह बार-बार कैच ड्रॉप होने को लेकर खुद बुमराह ने मैच के बाद प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं इस मामले में स्टार पेसर ने क्या-क्या कहा.
Jasprit Bumrah ने दिया रिएक्शन
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान भारत ने निराशाजनक फील्डिंग की. एक दो या तीन नहीं भारतीय टीम ने 10 कैच ड्रॉप किए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर टीम को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा. इसमें से 4 कैच तो जसप्रीत बुमराह की ही गेंद पर ड्रॉप हुए.
हालांकि, दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग पर प्रतिक्रिया दी और अपने साथी खिलाड़ियों को डिफेंड किया.
जब जसप्रीत बुमराह से ड्रॉप होने वाले कैचों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'बस एक सेकंड के लिए, आप बैठकर इसके लिए रो नहीं सकते. आपको खेल में आगे बढ़ना होगा. मैं इसे अपने दिमाग में ज्यादा देर तक नहीं रखता और भूल जाता हूं. उनमें से कई खेल में नए हैं और पहली बार यहां गेंद देखना मुश्किल है. कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ रहा है और यह सब गेम का हिस्सा है. वो इससे सीखेंगे. मैं कोई तमाशा नहीं बनाना चाहता और उन पर और दबाव डालना नहीं चाहता.'
जसप्रीत बुमराह का 14वां फाइव विकेट हॉल
स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफअपने टेस्ट करियर का 14वां फाइफर लिया. उन्होंने 24.4 ओवर फेंके, जिसमें 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट और जोश टंग को चलता किया. इसी के साथ वह SENA देशों में 150 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह एशिया के पहले बॉलर बन गए हैं, जिसने SENA देशों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ है.
ये भी पढ़ें: आज ही के दिन धोनी की टीम ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी, तब प्राइज मनी में मिले थे कितने पैसे?
ये भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल