/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ms-dhoni-indian-team-won-champions-trophy-in-2013-how-much-prize-money-they-got-2025-06-23-11-59-34.jpg)
ms dhoni indian team won champions trophy in 2013 how much prize money they got Photograph: (Social media)
23 जून 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर पूरे देश को जश्न मनाने का कारण दिया था. इंग्लैंड की सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में मेजबान इंग्लिश टीम को ही हराकर ट्रॉफी उठाई थी, जो वाकई एक बड़ी उपलब्धि रही. आज उस ऐतिहासिक जीत को 12 साल पूरे हो गए हैं. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कि तब विजेता रही एमएस धोनी की टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितने करोड़ रुपये मिले थे.
इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर चैंपियन बना था भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 129 रन बोर्ड पर लगाए थे.
स्कोर तो कम था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी और 5 रन से भारत ने रोमांचक अंदाज में फाइनल जीता और ट्रॉफी उठाई. ये भारत की एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि इंग्लैंड में जाकर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत ने खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
🗓️ #OnThisDay in 2013
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
📍 Edgbaston, Birmingham
The @msdhoni-led #TeamIndia beat England in a thrilling final to lift the ICC Champions Trophy 🏆🥳 pic.twitter.com/U1XtpPkwcy
कितनी मिली थी प्राइज मनी?
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर ट्रॉफी उठाई. इस खिताबी जीत के लिए भारत को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 58 करोड़ रुपये मिले. मगर, आइए आपको बताते हैं कि 2013 वाली चैंपियन टीम को कितने करोड़ मिले थे.
गूगल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एमएस धोनी की कप्तानी वाली 2013 वाली चैंपियन टीम को 2 लाख डॉलर यानि 11 करोड़ 31 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 27 शतक लगाने के बावजूद डेब्यू के लिए तरस रहा ये भारतीय, इंग्लैंड दौरे पर भी पिला रहा है पानी
ये भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल