/newsnation/media/media_files/2025/12/07/jasprit-bumrah-2025-12-07-22-25-57.jpg)
Jasprit Bumrah
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. सीरीज का पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में वापसी करेंगे. बुमराह के पास पहले ही टी20 मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. दरअसल बुमराह एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे.
जसप्रीत बुमराह के पास कीर्तिमान बनाने का मौका
जसप्रीत बुमराह अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 77 पारियों में खेलते हुए कुल 99 विकेट चटकाए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बुमराह एक विकेट लेते हैं, तो वो 100 विकेट पूरे कर लेंगे. इसी के साथ बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. बुमराह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि 105 विकेट के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टॉप पर मौजूद हैं.
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 105 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 99 विकेट
हार्दिक पांड्या - 98 विकेट
युजवेंद्र चहल - 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट
यह भी पढ़ें: Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
वनडे सीरीज में बुमराह को मिला था आराम
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थे, जिसके बाद उन्हें वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया था, लेकिन अब वो टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे. बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली है, क्योंकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्या के पास T20 इंटरनेशनल में नया इतिहास लिखने का मौका, रोहित शर्मा को पछाड़ बन सकते हैं नंबर-1 खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us