/newsnation/media/media_files/2025/12/07/suryakumar-yadav-2025-12-07-20-41-02.jpg)
Suryakumar Yadav
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी और पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें रहने वाली है. सूर्या इस सीरीज में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
सूर्या एक शतक लगाते ही कर लेंगे रोहित शर्मा की बराबरी
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में एक शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. वहीं पहले नंबर पर रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल 5-5 शतक के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर मौजूद हैं.
ऐसे में एक शतक लगाते ही सूर्या इन दोनों की बराबरी कर लेंगे, लेकिन अगर सूर्या 2 शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में अब तक 95 मैचों में कुल 2754 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सूर्या का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 41.33 की औसत से कुल 372 रन बनाए हैं. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 18 मैचों की 17 पारियों में कुल 429 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकला है.
विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 मैचों की 13 पारियों में कुल 394 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का औसत 39.40 और स्ट्राइक रेट 133.10 रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या का बल्ला खूब चलता है.
"Bahar ki taraf dala gend ko, Suryakumar Yadav se aap bach nhi skte....."
— SKY & Supla Shot (@sky_63_mr_t20i) December 7, 2025
Jatin Sapru bro, the commentator you are!! Always delivers special lines on SKY special moments. 🔥 pic.twitter.com/omPxZkMDvF
यह भी पढ़ें: Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us