IND vs SA: सूर्या के पास T20 इंटरनेशनल में नया इतिहास लिखने का मौका, रोहित शर्मा को पछाड़ बन सकते हैं नंबर-1 खिलाड़ी

IND vs SA: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. उनके पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

IND vs SA: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. उनके पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी और पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें रहने वाली है. सूर्या इस सीरीज में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

Advertisment

सूर्या एक शतक लगाते ही कर लेंगे रोहित शर्मा की बराबरी

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में एक शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. वहीं पहले नंबर पर रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल 5-5 शतक के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर मौजूद हैं.

ऐसे में एक शतक लगाते ही सूर्या इन दोनों की बराबरी कर लेंगे, लेकिन अगर सूर्या 2 शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में अब तक 95 मैचों में कुल 2754 रन बनाए हैं. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सूर्या का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 41.33 की औसत से कुल 372 रन बनाए हैं. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 18 मैचों की 17 पारियों में कुल 429 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकला है. 

विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 मैचों की 13 पारियों में कुल 394 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का औसत 39.40 और स्ट्राइक रेट 133.10 रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या का बल्ला खूब चलता है.

यह भी पढ़ें:  Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma IND vs SA SURYAKUMAR YADAV
Advertisment