Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता.

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो. मगर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. इसी के साथ बुमराह ने इतिहास रच दिया है. तो आइए आपको भी उनके ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. 

Jasprit Bumrah ने जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

Advertisment

BGT में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रही. उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को परेशान किया और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में 5 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 13 के औसत से 32 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल लिए. वह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

3 सेना देशों में जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के साथ ही बुमराह ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. वह पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने SENA देशों के 3 देश में खेली गई टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है.

कब-कब जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

2022 में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में Jasprit Bumrah ने मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता. फिर 2024 में साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में बुमराह ने मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. इससे पहले कोई भी एशियाई प्लेयर ऐसा नहीं कर सका है. 

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया ऐसा बयान, जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah भारत-ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह
Advertisment