Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया ऐसा बयान, जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह का दर्द छलका.

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह का दर्द छलका.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit-bumrah ind vs aus

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी टेस्ट में मिली हार के साथ ही भारत इस सीरीज को हार गया. इस हार के बाद जसप्रीत बुमराह के बयान में निराशा साफ तौर पर दिखी. तो आइए आपको बताते हैं की बुमराह ने क्या-क्या कहा...

Jasprit Bumrah ने अपनी फिटनेस के बारे में बताया

Advertisment

सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन, मैच के तीसरे दिन बुमराह फिटनेस संबंधी कारणों से मैदान पर बाहर चले गए. फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की. लेकिन, फिर भी बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. 

इस अवॉर्ड को जीतने के बाद Jasprit Bumrah ने कहा, 'ये हार निराश करने वाली है. लेकिन कभी-कभी आपको अपने बॉडी को रिस्पेक्ट देनी पड़ती है. आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. निराशाजनक, शायद सीरीज के सबसे अहम विकेट को मैंने मिस कर दिया. पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ा अनकंफर्टेबल फील हुआ.'

'हमने बातचीत की. दूसरे गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. एक गेंदबाज कम होने के कारण, अन्य को जिम्मेदारी लेनी पड़ी. आज सुबह की बातचीत भी इसी बारे में थी, विश्वास रखने और कैरेक्टर दिखाने के बारे में. बहुत सारे अगर-मगर थे, लेकिन पूरी सीरीज में कड़ी टक्कर मिली, हम आज भी गेम में थे, ऐसा नहीं है कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है.'

फ्यूचर में करेगी मदद

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की. लेकिन, पर्थ टेस्ट के बाद भारत वापसी नहीं कर सका और 1-3 से सीरीज गंवा बैठे. हालांकि, Jasprit Bumrah ने सकारात्मकता दिखाई.

उन्होंने कहा, 'लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और कंडीशन के हिसाब से खेलना सभी महत्वपूर्ण हैं. आपको कंडीशंस के हिसाब से ढ़लना होता है और ये सीख हमें फ्यूचर में मदद करेगी. युवा खिलाड़ियों ने बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे और मजबूत होते जाएंगे. हमने दिखाया है कि हमारे ग्रुप में बहुत टैलेंट है.'

'बहुत से युवा खिलाड़ी एक्साइटेड हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे. यह एक शानदार सीरीज थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया.'

ये भी पढ़ें: Pat Cummins: 'थैंक्यू सो मच रोहित और बुमराह...', पैट कमिंस के बयान से लगेगी भारतीय फैंस को मिर्ची

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह
Advertisment