Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की रफ्तारभरी यॉर्कर्स को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. विशाखापट्टनम में भी हमने कुछ ऐसा ही होते देखा. जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़कर रख दी. बुमराह ने अपनी यॉर्कर से ऐसे-ऐसे विकेट लिए, जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया. इसी बीच बुमराह ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
Jasprit Bumrah ने लिया 150वां विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स को आउट करते ही 150 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए. इसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी 64वीं टेस्ट पारी में यह मुकाम हासिल किया है. जबकि उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 67 पारियों में ये कारनामा किया था. उनके बाद जवागल श्रीनाथ का नंबर आता है. जिन्होंने 72 पारियों में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने क्यों ली है छुट्टी? एबी डिविलियर्स ने बताई असली वजह
Ben Stokes रह गए हक्के बक्के
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब बेन स्टोक्स 47 पर खेल रहे थे, तभी बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया. इसके बाद स्टोक्स का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसा लग रहा है मानो उन्हें बॉल दिखी ही नहीं और वह आउट भी हो गए. बुमराह ने बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी. बॉल थोड़ी नीची रही और स्टोक्स उसे पढ़ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने बल्ला चलाया, मगर तब तक तो गेंद स्टंप उखाड़ चुकी थी, जिसे देखकर वह हक्के-बक्के रह गए. इसपर उन्होंने बल्ला छोड़ते हुए ऐसे रिएक्ट किया, जैसे इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : बुमराह ने 6 विकेट लेकर उड़ाए इंग्लैंड के होश, पहली पारी में भारत को मिली 143 रनों की बढ़त
Source : Sports Desk