/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/31/jasprit-bumrah-anil-kumble-88.jpg)
jasprit bumrah anil kumble ( Photo Credit : File)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वैसे तो अपनी यार्कर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी कभी उनके भी अजीब रूप दिखाई दे ही जाते हैं. अब जसप्रीत बुमराह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुमराह भारत के महान स्पिनर्स में से एक अनिल कुंबले के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे ये वीडियो है तो पुराना लेकिन चर्चा में अब आया है. दरअसल इस वीडियो को बीसीसीआई के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है, इसलिए ये खूब वायरल हो रहा है. मजे की बात ये भी है कि खुद अनिल कुंबले ने भी इस वीडियो को देखकर अपनी राय रखी है.
यह भी पढ़ें : BBL: मिशेल मार्श पर लगा जुर्माना, जानिए क्या हरकत की
We have all seen @Jaspritbumrah93's fiery yorkers and sharp bouncers. Here’s presenting a never-seen-before version of the fast bowler.
Boom tries to emulate the legendary @anilkumble1074's bowling action and pretty much nails it! pic.twitter.com/wLmPXQGYgC
— BCCI (@BCCI) January 30, 2021
बीसीसीआई की ओर से एक टि्वट किया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी करते हुए वीडियो है और उसमें लिखा है कि हम सभी ने जसप्रीत बुमराह की यार्कर और बाउंसर देखी है. यहां तेज गेंदबाज का कभी भी न देखा गया रूप पेश किया गया है. जसप्रीत बुमराह ने अनिल कुंबले की गेंदबाजी एक्शन की नकल करने की अच्छी कोशिश की है. इसे लोग तो पसंद कर ही रहे थे, लेकिन इसी बीच मजेदार बात तब हुई, जब खुद अनिल कुंबले ने भी अपनी राय इस पर दी है. क्रिकेट की दुनिया में जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने लिखा है कि बहुत अच्छा किया बूम. काफी सुंदर किया है. आप अगली पीढ़ी के युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक प्रेरणा हैं, जो आपकी शैली की नकल कर रहे हैं. आने वाली सीरीज के लिए शुभकामनाएं.
Well done Boom. Pretty close 👍🏽. You are an inspiration to the next generation of young fast bowlers who are imitating your style. Best wishes for the upcoming series.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) January 31, 2021
यह भी पढ़ें : भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में कौन है जीत का दावेदार, इयान चैपल ने बताया
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट पांच फरवरी से खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई में होगा और दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में ही होगा. इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है. वहीं आईपीएल का ऑक्शन भी 18 फरवरी को होना है, हालांकि जसप्रीत बुमराह को उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है और वे इस सीजन भी मुंबई के लिए ही खेलते हुए दिखाई देंगे.
Source : Sports Desk