हेलमेट पर फिलिस्तीन फ्लैग लगाकर बैटिंग करने उतरा जम्मू-कश्मीर का क्रिकेटर, पुलिस ने बुला लिया

जम्मू-कश्मीर का एक क्रिकेटर हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर बैटिंग करने उतरा था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है. पुलिस ने क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

जम्मू-कश्मीर का एक क्रिकेटर हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर बैटिंग करने उतरा था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है. पुलिस ने क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jammu Kashmir Cricketer wore Helmet With Palestinian Flag

Jammu Kashmir Cricketer wore Helmet With Palestinian Flag

Jammu Kashmir Cricketer: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. जम्मू में इन दिनों क्रिकेट लीग का आयोजिन किया जा रहा है, जिसमें फरकान भट्ट नाम का एक खिलाड़ी मैच के दौरान हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरा. इस घटना के सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्रिकेटर फरकान भट्ट को पूछताछ के लिए बुला लिया. 

Advertisment

जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग का बताया जा रहा है मामला

यह घटना जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग की बताई जा रही है. बुधवार, 31 दिसंबर को जम्मू में जेके11 किंग्स और जम्मू ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में फरकान भट्ट हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर उतरे थे. इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसपर विवाद खड़ा हो गया. 

यह भी पढ़ें:  New Year 2026: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने लंदन में सेलिब्रेट की न्यू ईयर, तस्वीरें शेयर कर बिखेरा जलवा

जानें पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

इस घटना को लेकर जब विवाद शुरू हुआ तो पुलिस हरकत में आई और एक्शन लिया. अब जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग पर पुलिस अपनी नजर रखेगी. विवाद में घिरे क्रिकेटर फुरकान भट्ट को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस लीग के आयोजकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. जम्मू-कश्मीर इस तथ्यों को अच्छे से जांच करेगी और उनके पूछताछ की जाएगी. हालांकि इनपर क्या कार्रवाई होगी. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah ने ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Palestinian
Advertisment