/newsnation/media/media_files/2026/01/01/gautam-gambhir-2026-01-01-17-28-00.jpg)
Gautam Gambhir Photograph: (instagram)
New Year 2026: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर न्यू ईयर 2026 का जश्न धूमधाम से लंदन में मना रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी शेयर की है. गंभीर अपनी फैमिली के साथ लंदन में छुट्टियों का मजा आनंद उठा रहे हैं. दरअसल, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी सीरीज नहीं खेल रही है. भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच 19 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से गौतम छुट्टी पर हैं. अब वो न्यू ईयर 2026 का जश्न मना रहे हैं.
गंभीर ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें कीं शेयर
गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'मैं अपने पसंदीदा लोगों के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं. सभी को नया साल मुबारक'. इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में गंभीर अपने परिवार से साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इसके बाद एक पोस्ट और किया, जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'नए साल में खुश चेहरे'.
11 जनवरी से एक्शन में दिखेंगे गंभीर
अब गौतम गंभीर एक्शन में 11 जनवरी से नजर आने वाले है, जब वो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे. इसके बाद 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज में गौतम गंभीर दिखाई देंगे.
गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. ऐसे में गौतम गंभीर के पास एक बार फिर टीम को खिताब दिलाने का जिम्मा होगा.
Gautam Gambhir celebrating new year in London. pic.twitter.com/I7WCn8iJkO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2026
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गंभीर से काफी उम्मीद रहने वाली है. गंभीर भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2027 विनिंग टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बतौर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अहम योगदान दिया था. अब बतौर कोच वो 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत को दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें : Ashes: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, 3 बड़े खिलाड़ियों का नहीं दिखेगा जलवा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us