Ashes: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, 3 बड़े खिलाड़ियों का नहीं दिखेगा जलवा

Ashes सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. सिडनी में होने वाले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ कप्तानी करेंगे.

Ashes सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. सिडनी में होने वाले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ कप्तानी करेंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Australia Cricket team

Australia Cricket team Photograph: (X/ICC)

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज के आखिरी मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से टीम की कप्तानी करनी होगी. उस्मान ख्वाजा के ऊपर टीम को शानदार शुरुआत देने का जिम्मा होगा. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है. अब इस सीरीज का पांचवां मैच सिर्फ एक औपचारिकता होगा, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं, इंग्लैंड 3-2 के साथ सीरीज में अपनी साख बचाना चाहेगा.  

Advertisment

इन खिलाड़ियों पर होगा सिडनी में दारोमदार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाने वाला है. 4 से 8 जनवरी तक खेले जाने वाले इस मैच के लिए सिलेक्टर्स ने 15 लोगों की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच में कैमरून ग्रीन के ऊपर भी शानदार प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड से भी बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है. टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन नहीं है. ऐसे में टीम को और फैंस को उनकी कमी खल सकती है. इन सीनियर खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने पर अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ सकता है. 

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर.

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, मैथ्यू फिशर, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग.

ये भी पढ़ें : Team India full schedule 2026: कब, कहां और किसके साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, डालिए इस साल के पूरे शेड्यूल पर नजर

Australia Cricket Team AUS vs ENG ashes
Advertisment