/newsnation/media/media_files/2026/01/01/indian-cricket-team-2-2026-01-01-14-43-02.jpg)
Indian Cricket Team Photograph: (X/BCCI)
Team India Full Schedule 2026: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 में कब, कहां और किसके साथ खेलने वाली है. उनका इस साल का पूरा शेड्यूल कैसा रहने वाला है, इस बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. भारत में मौजूद हर किसी क्रिकेट फैन के मन में ये सवाल उठ रहा होगा. तो आज हम आपको इंडियन क्रिकेट टीम के 2026 के पूरे शेड्यूल के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
भारत का जनवरी का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी में होम सीरीज खेलने वाली है. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 21 जनवरी से 5 मैच की टी20 सीरीज भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी.
- पहला वनडे – 11 जनवरी
- दूसरा वनडे – 14 जनवरी
- तीसरा वनडे – 18 जनवरी
- पहला टी20 – 21 जनवरी
- दूसरा टी20 – 23 जनवरी
- तीसरा टी20 – 25 जनवरी
- चौथा टी20 – 28 जनवरी
- पांचवा टी20 – 31 जनवरी
भारत का फरवरी का शेड्यूल
इंडियन क्रिकेट टीम फरवरी में अपने घर में आईसीसी का बड़ा इवेंट यानी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. फरवरी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने वाली है, इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, जहां टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/01/indian-cricket-team-2026-01-01-14-43-51.jpg)
- भारत बनाम अमेरिका – 7 फरवरी
- भारत बनाम नामीबिया – 12 फरवरी
- भारत बनाम पाकिस्तान – 15 फरवरी
- भारत बनाम नीदरलैंड – 18 फरवरी
भारत का मार्च का शेड्यूल
टीम इंडिया मार्च तक टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी इसके बाद फटाफट क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल शुरू होगा. 8 मार्च को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो इसमें हिस्सा लेगी. इसके लगभग 2 हफ्ते बाद आईपीएल 2026 शुरू होगा, जिसके मई तक चलने की संभावना होगी.
भारत का जून का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम जून वनडे सीरीज और एक टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आने वाली है. भारत और अफगानिस्तान जून के महीने में एक टेस्ट और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
भारत का जुलाई का शेड्यूल
टीम इंडिया इस महीने में इंग्लैंड के साथ उनके घर पर खेलती हुई नजर आएगी. जुलाई के महीने में भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा. यहां 5 मैचों की टी20 और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
- पहला टी20 – 1 जुलाई
- दूसरा टी20 – 4 जुलाई
- तीसरा टी20 – 7 जुलाई
- चौथा टी20 – 9 जुलाई
- पांचवा टी20 – 11 जुलाई
- पहला वनडे – 14 जुलाई
- दूसरा वनडे – 16 जुलाई
- तीसरा वनडे – 19 जुलाई
भारत का अगस्त का शेड्यूल
इंडियन क्रिकेट टीम अगस्त के महीने में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज में 2 मैच खेले जाने वाले हैं.
भारत का सितंबर का शेड्यूल
टीम इंडिया सितंबर महीने में अफगानिस्तान के साथ 3 मैच की टी20 सीरीज खेल सकती है. इस सीरीज का फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इसका जिक्र है. इसके शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
भारत अक्टूबर का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर के महीने में अपने घर पर सीरीज खेलने वाली है. टीम इंडिया 3 मैच की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वेस्टइंडीज के साथ खेलने वाली है. इन तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
भारत का नवंबर का शेड्यूल
इंडियन क्रिकेट टीम अक्टूबर के महीने के अंत में न्यूजीलैंड के साथ खेलने के लिए उनके देश जाने वाली है, जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेलने वाली है. ये दौरा नवंबर तक चलने वाला है.
भारत का दिसंबर का शेड्यूल
टीम इंडिया साल 2026 के अंत में श्रीलंका के साथ खेलेगी. इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज की तारीख और वेन्यू अभी तय नहीं हुए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के लिए आई खुशखबरी, अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे ये बड़ा काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us