T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के लिए आई खुशखबरी, अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे ये बड़ा काम

T20 World Cup 2026 से पहले सभी टीमों को बड़ी सौगात मिली है, जिसके तहत टीमें 31 जनवरी तक अपने ऐलान किए गए 15 सदस्यीय स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं.

T20 World Cup 2026 से पहले सभी टीमों को बड़ी सौगात मिली है, जिसके तहत टीमें 31 जनवरी तक अपने ऐलान किए गए 15 सदस्यीय स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (ICC)

T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले सभी टीम लगातार अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका ओमान, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं. अब तक पांच टीमों ने अपने पूरे स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जबकि श्रीलंका ने 26 लोगों के प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें से 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड अंत में चुना जाएगा.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड पर आई बड़ी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. अभी तक सिर्फ 5 टीमों का ही पूरा स्क्वाड सामने आया है. अभी 15 टीमों के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. आईसीसी के नियमों के अनुसार आईसीसी टूर्नामेंट से एक महीने पहले तक सभी टीमों को अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करना होता है. लेकिन अब इन सभी टीमों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 

सभी टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमों के पास अपने स्क्वाड में बदलाव करने की अंतिम तारीख सामने आई है, जो टीमों के लिए राहत की खबर है. अब सभी 20 टीमें अपने स्क्वाड में 31 जनवरी तक बदलाव कर सकती है. उनके पास मौका होगा कि वो 31 जनवरी से तक किसी भी खिलाड़ी को टीम में जोड़ सकती हैं और किसी भी खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर कर सकती हैं.

7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च तक खेला जाएगा. ये मैच भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू पर खेले जाने वाला हैं. भारत में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता और श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब व कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरने वाली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में यूएस और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेगी. 

ये खबर भी पढ़ें : New Year 2026: विराट और बुमराह ने धमाकेदार अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्न, धोनी की थाइलैंड से आई शानदार तस्वीर

Team India T20 World Cup T20 world Cup 2026
Advertisment