/newsnation/media/media_files/2026/01/01/dhoni-and-bumrah-with-families-2026-01-01-13-00-13.jpg)
Dhoni and Bumrah with families Photograph: (instagram/Bumrah and Sakshi Dhoni)
New Year 2026: देश और दुनिया में आज नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है. साल 2026 का स्वागत करने में भारतीय क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं हैं. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कुलदीप यादव तक सभी ने शानदार तरीके से न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि, किस क्रिकेटर ने किस तरह से और कहां पर नई साल का जश्न मनाया है.
धोनी ने थाईलैंड में मनाई नई साल
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस तस्वीर में धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जिया के साथ नजर आ रहे हैं. धोनी और साक्षी ने सिर पर कैप लगाया हुआ है. इस दौरान उनके पास जिया भी खड़ी हुई हैं. ये तस्वीर थाईलैंड की बताई जा रही है. इससे साफ है कि धोनी ने थाईलैंड में न्यू ईयर का जश्न मनाया है.
विराट ने परिवार और दोस्तों संग मनाया न्यू ईयर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2026 का स्वागत भारत में धमाकेदार तरीके से किया है. विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने-अपने परिवार और दोस्तों के साथ नई साल का जश्न मनाया है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें अनुष्का और कोहली ब्लैक कलर की ड्रेस में कयामत ढाह रहे हैं.
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA CELEBRATING NEW YEAR WITH FAMILY & FRIENDS. ♥️
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 1, 2026
- Cutest Picture of the Day. pic.twitter.com/pCmAJN6eBL
जसप्रीत बुमराह ने पत्नी संजना संग मनाई नई साल
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नई साल का जश्न अपने परिवार के संग अपने घर पर मुंबई में मनाया. इस दौरान बमुराह का बेटा अंगद और उनकी मां भी उनके साथ नजर आई. पीछे वॉल पर हेप्पी न्यू ईयर की सजावट भी हो रखी है. बुमराह क्रीम कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जबकि संजना ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनकी मां ने रेड कलर का शूट पहना हुआ है.
कुलदीप ने अपनी मंगेतर संग मनाया जश्न
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप यादव ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ साल 2026 का जश्न मनाया. इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें वंशिका ब्लैक कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं.
ये खबर भी पढ़ें :U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी नए साल में मचाएंगे धमाल, जानिए वर्ल्ड कप की फुल डिटेल्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us