U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी नए साल में मचाएंगे धमाल, जानिए वर्ल्ड कप की फुल डिटेल्स

U19 World Cup 2026 की शुरुआत इस नई साल में होने वाली है. उससे पहले एक बार फिर हम आपको इस टूर्नामेंट से और भारतीय अंडर-19 टीम से जुड़ी हर डिटेल्स बताने वाले हैं.

U19 World Cup 2026 की शुरुआत इस नई साल में होने वाली है. उससे पहले एक बार फिर हम आपको इस टूर्नामेंट से और भारतीय अंडर-19 टीम से जुड़ी हर डिटेल्स बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Photograph: (X/BCCI)

U19 World Cup 2026 Schedule: जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अंडर-19 विश्व कप 2026 खेला जाने वाला है. 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया ने 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है. मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000, विराट कोहली की कप्तानी में 2008, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012, पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2018 और यश ढुल की कप्तानी में 2022 में खिताब अपने नाम किया है. अब उसके पास छठी बार ट्रॉफी जीतने का मौका होगा. 

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी पर रहेगा इस बार दारोमदार

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में उतरने वाली है. इस वर्ल्ड कप में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली है. वैभव ने भारत के लिए पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से रनों का अंबार लगाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं.

उन्होंने भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 मैचों में 207 रन, लिस्ट ए क्रिकेट में 8 मैचों में 307 रन, टी20 क्रिकेट में 18 मैचों में 107 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं. वैभव अंडर-19 टीम के अलावा इंडिया ए के लिए भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. 3 से 7 जनवरी तक भारत की अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के साथ खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया 15 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज करेगी. तो आइए उससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर एक बार फिर से नजर डालते हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल से जुड़ी जानकारी

इस बार अंडर-19 विश्वकप जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है. 16 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं, टूर्नामेंट में 41 मुकाबलों खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले 5 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिका स्पोर्ट्स क्लब और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, नामीबिया के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल मैदान शामिल हैं. इस बार 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-6 चरण होगा फिर सेमीफाइनल के जरिए फाइनल की टीमें तय होंगी.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी चार ग्रुप 

  • ग्रुप A - ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका
  • ग्रुप B - टीम इंडिया, बांग्लादेश, यूएसए और न्यूजीलैंड
  • ग्रुप C - जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड
  • ग्रुप D - तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका

अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत के लीग स्टेज के मैच 

  • 15 जनवरी: यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
  • 17 जनवरी: भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
  • 24 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.

ये भी पढ़ें : Mumbai Indians ने जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने 6 छक्के ठोक काटा बवाल

vaibhav suryavanshi India U19 Team U19 World Cup 2026
Advertisment