/newsnation/media/media_files/2025/09/03/jamie-smith-2025-09-03-12-26-40.jpg)
खिलाड़ी ने हवा में लगाई जबरदस्त डाइव, पकड़ा ऐसा लाजवाब कैच, वायरल हो गया वीडियो Photograph: (X)
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का बीते 2 सितंबर को आगाज हुआ. लीड्स में दोनों टीमें पहला मुकाबला खेलने उतरी. जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत लिया. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में मेहमान टीम ने सात विकेटों से इंग्लैंड को रौंद डाला.
मैच के दौरान इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने जमकर चर्चाएं बटोरीं. 25 वर्षीय युवा ने अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही फील्डिंग में एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसके लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है.
जेमी स्मिथ ने लिया शानदार कैच
जेमी स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले एकदिवसीय में एडेन मारक्रम का शानदार कैच लिया. ये वाकया 19वें ओवर के दौरान हुआ. बॉलिंग पर इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशिद मौजूद थे. वहीं क्रीज पर मारक्रम मौजूद थे. ओवर की पहली बॉल रशिद ने विकेटों के बीच डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विकेटों से हटकर पहले जगह बनाई, फिर कवर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया.
हालांकि वहां मौजूद जेमी स्मिथ ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. जिसके बाद इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं साउथ अफ्रीका के बैटर जो अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे, वह 14 रनों से चूक गए. इस कैच की खास बात ये रही कि शॉट काफी तेज थी. हालांकि स्मिथ ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए सही समय पर डाइव लगाई और एक हाथ से ही कैच को पूरा किया.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'जिन्हें खो दिया उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं', बेंगलुरु भगदड़ के 3 महीने बाद पहली बार बोले विराट कोहली
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए मेजबान टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. पूरी टीम 24.3 ओवर में ही 131 रन बनाकर सिमट गई. जेमी स्मिथ अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे.
जिन्होंने 48 गेंदों का सामना करके 54 रन ठोके. उनकी पारी में 10 चौके शामिल रहे. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 विकेट हासिल किए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मारक्रम (86) की पारी के दम पर 20.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर मैच समाप्त कर दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
That is some catch from Jamie Smith! 😮💨 pic.twitter.com/qRCQgYHImp
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2025
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी लीग बिग बैश में खेलेंगे भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले प्लेयर