James Vince: ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग 2024-25 का सीजन खेला जा रहा है. वहीं BBL के एक मैच में हादसा देखने को मिला. दरअसल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में सिडनी की 157 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी. इस दौरान सिडनी के ओपनिंग बल्लेबाज जेम्स विंस ने एक ऐसा जोरदार शॉट खेला कि जो सीधे मैदान पर बैठे सीगल पक्षी को जाकर लगी. गेंद लगते ही पक्षी के पंखों के चीथड़े उड़ गए और वो दर्द में तड़पते दिखाई दिया.
विंस ने जोरदार शॉट से पक्षी के पंखों के उड़े चीथड़े
सिडनी सिक्सर्स की पारी के 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर जेम्स विंस ने मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज जोएल पेरिस के खिलाफ सीधा शॉट खेला जो बाउंड्री लाइन से ठीक पहले झुंड में बैठे एक सीगल पक्षी को जाकर लगा. गेंद लगते ही पक्षी बुरी तरह से घायल हो गया. वो इतना दर्द में था कि उठ भी नहीं पाया. जिसके बाद जेम्स विंस भी चेहरे पर भी निराशा नजर आई. घायल सीगल पक्षी को एक मैदान कर्मी ने उठाकर बाहर लेकर गए, वहीं बताया जा रहा है कि उस सीगल पक्षी की मौत भी हो गई थी. इस मैच में जेम्स विंस ने 44 गेंदों में 6 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
मेलबर्न स्टार्स ने 16 रनों जीता मैच
इस मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 32 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. वहीं 157 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर्स में 140 रन ही बना सकी. मेलबर्न स्टार्स के लिए मार्क स्टेकटी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं मार्कस स्टोइनिस, पीटर सिडल, उस्मा मीर को 2-2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस, इतनी बार पाकिस्तान को दी शिकस्त
यह भी पढ़ें: IPL 2025 और PSL की होगी भिड़ंत, PCB अपने पैरों पर मार रहा कुल्हाड़ी!