Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपना मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाता है तो इसी मैदान पर मुकाबला खेलेगा. बीसीसीआई जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर देगी. यह तय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत टूर्नामेंट खेलेगा. तो चलिए जानते हैं कि दुबई के मैदान पर वनडे में टीम इंडिया ने कितने मैच खेले हैं और रिकॉर्ड कैसा रहा है.
दुबई स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच ट्राई रहा था. टाई मुकाबला टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया दुबई के मैदान पर हॉन्ग कॉन्ग, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे और टी20 मुकाबले मिलाकर कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ है अजेय रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं. दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दिया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस मैदान पर खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में 20 फरवरी को भारत की बांग्लादेश से भिड़ंत होगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. फिर 2 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड की खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग