logo-image

''जेम्स एंडरसन को विदेशी जमीन पर गेंदबाजी कोच बनना चाहिए''

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसार टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन जिस पल का सभी इंग्लिश फैंस का इंतजार था वो उन्हें देखने को मिला. जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज आखिरी टेस्ट में 600 विकेट लेने का कारनामा किया. एंडरसन पहले तेज ग

Updated on: 26 Aug 2020, 10:01 AM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसार टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन जिस पल का सभी इंग्लिश फैंस का इंतजार था वो उन्हें देखने को मिला. जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज आखिरी टेस्ट में 600 विकेट लेने का कारनामा किया. एंडरसन पहले तेज गेंदबाज है जिन्होंने 600 विकेट लिए हैं इससे पर सिर्फ स्पिन गेंदबाज ही ये कीर्तिमान बना चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन और टेस्ट में 700 विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले शेन वॉर्ड ने एंडरसन की तारीफ की है जबकि इंग्लैंड टीम को सलाह दी है.

यह भी पढ़ें ः ENGvPAK : इंग्लैंड ने जीती लगातार दूसरी सीरीज, पाकिस्‍तान पस्‍त

शेन वॉर्न का कहना है कि एंडरसन को देखना शानदार है वो काफी क्लास गेंदबाज हैं. एंडरसन अभी 38 साल के हो गए हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अब चीज़ें कैसी रहती हैं. वॉर्न ने कहा कि आप चाहते हो कि एंडरसन जितना हो सके उतना खेलें. इसका एक तरीका है कि वो इंग्लैंड से बाहर गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. फिर इंग्लैंड के लिए वो तीन-चार साल और खेल सकते हैं. अगर आप इंग्लैंड में खेलने के लिए अपनी टीम चुनते हैं तो एंडरसन पहली पसंद होंगे. विदेशों में क्या वो आपकी पहली पसंद हैं.

यह भी पढ़ें ः इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन ने किया कमाल, 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

वॉर्न ने बोला की खिलाड़ी को अपने खेल के टॉप पर रहते हुए संन्यास लेना अच्छा रहता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो एंडरसन को संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं. वॉर्न एंडरसन को संन्यास लेने के लिए नहीं बोल रहे हैं, जेम्स काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और संन्यास खिलाड़ियों को अपने हिसाब से लेना चाहिए. बता दें कि 25 अगस्त 2020 का दिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स माइकल एंडरसन ने ने अजहर अली को पहली स्लिप पर जोए रूट के हाथों कैच कराया. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. जेम्स एंडरसन ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे और पहले तेज गेंदबाज बन गए. अभी तक श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 800, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708 और भारत के अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं

(इनपुट एजेंसी)