Advertisment

जब एक ओवर में 30 रन खाने के बाद बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे ईशांत शर्मा, जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई थी शानदार जीत

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और उनकी ख्वाहिश विश्व कप टीम का हिस्सा बनने की है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ishant Sharma

ईशांत शर्मा( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और उनकी ख्वाहिश विश्व कप टीम का हिस्सा बनने की है. ईशांत के लिए विश्व कप भाग्यशाली नहीं रहे हैं. वह विभिन्न कारणों से 2011, 2015, 2019 विश्व कप नहीं खेल सके. ईएसपीएनक्रिकइंपो के शो क्रिकेटबाजी पर ईशांत ने कहा, "मैं विश्व कप खेलना पसंद करूंगा. मैं विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेल रहे हैं जो टेस्ट क्रिकेट में विश्व कप के बराबर है. लेकिन कई लोग इसको फॉलो नहीं करते जबकि वनडे विश्व कप को सभी फॉलो करते हैं. इसलिए उम्मीद है..देखते हैं. 2011 में मैं वनडे टीम का नियमित सदस्य था लेकिन टीम से बाहर कर दिया गया और उसी साल विश्व कप टीम में से भी हटा दिया गया. मैं कारण नहीं जानता. गैरी कस्टर्न भारतीय टीम के कोच थे और उन्हें लगा कि मेरे साथ कुछ समस्या है."

ये भी पढ़ें- मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर की भगवान राम की तारीफ, कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि मैं ठीक हूं लेकिन उन्होंने मानने से मना कर दिया क्योंकि वह मेरे चेहरे पर हंसी नहीं देख रहे थे. मैंने क्रिकेट को हमेशा अपनी जिंदगी माना है. अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो मैं खुश रहूंगा और नहीं करूंगा तो दुखी रहूंगा. तब गैरी कस्टर्न सहित सभी लोग मुझे समझा रहे थे कि क्रिकेट मेरी जिंदगी नहीं है, सिर्फ इसका हिस्सा है."

उन्होंने उस मैच को याद किया जहां आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर ने मोहाली में उनके एक ओवर में 30 रन बनाए और आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. ईशांत ने कहा, "मेरे जीवन का टनिर्ंग प्वाइंट 2013 रहा जब जेम्स फॉल्कनर ने मोहाली में खेले गए वनडे मैच में मेरे एक ओवर में 30 रन बना डाले और आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. मुझे लगा कि मैंने अपने और अपने देश का धोखा दिया. मैं दो सप्ताह तक किसी से नहीं बोला था."

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK, 1st Test: मैनचेस्टर में पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

उन्होंने कहा, "हालांकि मैं सख्त हूं लेकिन मैं काफी रोया. मैंने अपनी प्रेमिका को फोन किया और बच्चों की तरह रोया. मैंने खाना खाना बंद कर दिया था. मैं किसी भी चीज पर फोकस नहीं कर पा रहा था. मैं टीवी चालू करता था और देखता था कि लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं जिसने मुझे और ज्यादा परेशान किया."

उन्होंने कहा, "लेकिन, उस चीज ने मेरे लिए अच्छा काम किया. कई बार आपको अपने जुनून को समझने के लिए इस तरह के झटकों की जरूरत होती है. फॉल्कनर वाली घटना से पहले अगर मैं बुरा प्रदर्शन करता तो लोग मेरे पास आते और कहते कि ठीक है, यह होता रहता है. लेकिन 2013 के बाद से मैं अपने कामों की जिम्मेदारी लेने लगा. जब आप अपने कामों की जिम्मेदारी लेना शुरू कर देते हैं तो आप हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं."

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर, इयोन मोर्गन ने तोड़ दिया माही का ये चमत्कारी रिकॉर्ड

ईशांत ने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका समर्थन किया और कभी उनके विकल्प पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा, "धोनी ने हमेशा मेरा समर्थन किया. 50-60 टेस्ट मैच के बाद भी उन्होंने मेरा विकल्प कभी नहीं ढूंढ़ा. अभी तक मैं औसत और स्ट्राइक रेट को नहीं समझ सका हूं. मैं कभी इन चीजों को लेकर परेशान नहीं हुआ."

Source : IANS

Sports News Cricket News James Faulkner india vs australia Ishant Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment