logo-image

इशांत शर्मा के 100वें टेस्ट पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया सामने आई

इशांत शर्मा ने अहमदाबाद में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में अपना 100 टेस्ट खेल रहे हैं. इस बड़ी कामयाबी के लिए भारत के राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने उन्हें सम्मान दिया.

Updated on: 24 Feb 2021, 03:57 PM

नई दिल्ली :

इशांत शर्मा ने अहमदाबाद में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में अपना 100 टेस्ट खेल रहे हैं. इस बड़ी कामयाबी के लिए भारत के राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने उन्हें सम्मान दिया. अब इंशात शर्मा देश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. इशांत शर्मा अब भारत की ओर 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. भारत के लिए तेज गेंदबाजों के मामले में कपिल देव ने 131 मैच खेले हैं. इशांत शर्मा के लिए अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी जा रही है. अब इशांत की इस कामयाबी पर क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 में खेलेंगे स्टीव स्मिथ,दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिया खास संदेश

साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. दिल्ली के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 61, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 31, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 लिए हैं. उन्होंने साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 36, न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 35, बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 25, पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में पांच और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में चार विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ इशांत शर्मा एशिया के चौथे तेज गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं. इससे पहले कपिल देव 131, श्रीलंका के चामिंडा वास 111, वसीम अकरम 104 टेस्ट खेल चुके हैं

ये भी पढ़ें: IPL 2021: रॉबिन उथप्पा ने MS Dhoni के लिए दिया दिल छू लेने वाला संदेश

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ का नंबर आता है उन्होंने 163 मैच, वीवीएस लक्ष्मण 134, पूर्व कप्तान अनिल कुंबले 132, कपिल देव 131 , सुनील गावस्कर 125, दिलीप वेंगसरकर 116, सौरव गांगुली 113, हरभजन सिंह 103 और वीरेंद्र सहवाग भी 103 मैच खेल चुके हैं. तेज गेंदबाज के रुप में सिर्फ कपिल देव ही 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं.