/newsnation/media/media_files/2025/10/16/ishan-kishan-statement-after-century-in-ranji-trophy-2025-2025-10-16-18-03-58.jpg)
"आप गलती करके ही सीखते हैं", टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन का बयान, रणजी में शतक के बाद कही दिल की बात Photograph: (Source - Google/Internet)
Ishan Kishan Statement After Ranji Century: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लगभग 2 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. मौजूदा समय में वह रणजी ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ा, जिसके बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच ईशान किशन का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ किया कि वह भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचकर वर्तमान पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
ईशान किशन ने कही दिल की बात
ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ शतक में शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने से परहेज किया. अक्सर हमने देखा है कि उन्हें हवाई शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाना पड़ता है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर इसी को लेकर बात करते हुए किशन ने कहा कि यह संयम सनुभव के साथ आता है. उन्होंने कहा,
"आप अपने करियर की शुरुआत में कुछ गलतियां करते हैं लेकिन बाद में उससे सीखते हैं. खास तौर से रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट के महत्व को समझना होगा. आपको क्रीज पर लंबे समय तक टिकना होगा तब ही आप मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं. जब बेन हाथ का स्पिनर आया तो मैं बड़ा शॉट खेलने की फिराक में था लेकिन फिर मैंने स्कोरबोर्ड देखा और खुद को रोका".
रणजी के पहले ही मैच में शतक
ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है. कोयम्बटूर में खेले जा रहे झारखंड बनाम तमिलनाडु मुकाबले में झारखंड की ओर से ईशान ने कप्तानी पारी खेली. 79 के स्कोर पर उनकी टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो गए थे. इस मुश्किल स्थिति में ईशान ने 247 गेंदों का सामना करते हुए 173 रन की पारी खेल डाली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले.
साल 2023 में खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
इसके साथ ही आपको बता दें कि ईशान किशन ने साल 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर आराम मांगा था. तब से उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है.
हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए 77 और 87 रन की 2 पारियां खेली थी. 27 वर्षीय ईशान भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 78, 933 और 796 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - रजत पाटीदार ने अपनी बिखरती टीम को संभाला, शतक लगाकर की टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत
यह भी पढ़ें - Salman Ali Agha: क्या सलमान अली आगा के हाथ से जाएगी पाकिस्तान की कप्तानी? इस प्लेयर को मिल सकती है कमान
यह भी पढ़ें - क्या वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग में है विराट कोहली? BCCI सूत्र ने किया बड़ा खुलासा