/newsnation/media/media_files/2025/11/15/ipl-2026-retention-when-where-and-how-to-watch-live-all-10-teams-retention-list-2025-11-15-12-09-02.jpg)
IPL 2026 retention when where and how to watch live all 10 teams retention list
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए किस टीम ने कौन से खिलाड़ी रिटेन किए और किन खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया. इसकी पूरी लिस्ट 15 नवंबर, शनिवार को जारी होने वाली है. तो आइए जानते हैं कि लिस्ट कितने बजे रिलीज होगी और आप लाइव इसे कहां-कहां देख सकते हैं.
कितने बजे जारी होगी रिटेंशन लिस्ट?
IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची घोषित करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, शाम 5 बजे है यानि शनिवार को शाम 5 बजे से रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी.
कहां देख सकते हैं LIVE?
IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर आईपीएल 2026 रिटेंशन का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. आईपीएल 2026 रिटेंशन लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं. इसके अलावा आप सभी फ्रेंचाइजियों के सोशल मीडिया हैंडिल पर भी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट देख सकते हैं. वहीं, आप रिटेंशन से जुड़ी खबरें न्यूज नेशन के पेज को रीफ्रेश करके पा सकते हैं.
कितने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर सकती हैं टीमें?
आईपीएल 2026 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो नीलामी से पहले रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करेंगी. अब सवाल उठता है कि फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर सकती हैं. आपको बता दें, मिनी नीलामी से पहले कोई टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इस पर कोई नियम नहीं है. इसका मतलब है कि सभी टीमें मौजूदा टीम से जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, बशर्ते वे 18 से 25 खिलाड़ियों के बीच टीम बनाने के नियमों का पालन करें और 120 करोड़ रुपये की वेतन सीमा से अधिक न हों.
कितनी तारीख को होगा ऑक्शन?
IPL 2026 के ऑक्शन की तारीख अभी तक ऑफिशियल नहीं हुई है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 और 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Injury: शुभमन गिल के साथ क्या हुआ? अचानक LIVE मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us