IPL 2024 में इस शानदार ऑलराउंडर के लिए टीमें खर्च करेंगी 20 करोड़!

IPL 2024: आईपीएल 2024 में एक ऐसा खिलाड़ी आ रहा है जो सभी टीमों की पहली पंसद बन सकता है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 teams will go for scotland all rounder brandon mcmullen

ipl 2024 teams will go for scotland all rounder brandon mcmullen( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024: आईपीएल 2024 में एक ऐसा खिलाड़ी आ रहा है जो सभी टीमों की पहली पंसद बन सकता है. जैसा आप जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर की डिमांड सबसे ऊपर रहती है. क्योंकि टीम को एक ही प्लेयर में शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज मिल जाता है. कप्तान भी यही चाहता है कि उसके पास विकल्प की कोई कमी ना रहे. इसी बीच एक ऑलराउंडर अपने खेल से आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार है. अगर ये प्लेयर ऑक्शन में आया तो टीमें इसके लिए 20 करोड़ तक खर्च करने के लिए तैयार रहेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस

इस खिलाड़ी की रह सकती है टीम में डिमांड

दरअसल हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं वो हैं स्कॉटलैंड के धाकड़ ऑल राउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन. ब्रैंडन मैकमुलेन ने इस समय अपने देश के लिए क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उम्मीद है कि ब्रैंडन मैकमुलेन आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम जरूर देंगे. अगर ऐसा हो गया तो फिर सभी रिकॉर्ड टूटने तय है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : कप्तान रोहित का खिलाड़ियों को कड़ा संदेश, दबाव में करना होगा बेहतर प्रदर्शन

कमाल का रहा है करियर 

तो चलिए बताते हैं आपको कि ब्रैंडन मैकमुलेन कि डिमांड इतनी क्यों रह सकती है. ब्रैंडन मैकमुलेन ने साल 2022 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. और अभी तक 15 वनडे मुकाबलों में 540 रन बनाए हैं, जिसमें औसत 49.09 का रहा है. वहीं बात टी20 क्रिकेट की करें तो ब्रैंडन मैकमुलेन ने 6 टी-20 मुकाबलों में 42.40 की औसत और 154.74 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बना डाले हैं. इसके अलावा वनडे में 21 और टी20 में एक विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

Source : Sports Desk

IPL 2024 ipl-updates ipl-news ipl IPL 2024 News in Hindi ipl 2024 latest updates
      
Advertisment