World Cup 2023 : कप्तान रोहित का खिलाड़ियों को कड़ा संदेश, दबाव में करना होगा बेहतर प्रदर्शन

Team India: भारतीय टीम के लिए इस समय मिडिल ऑर्डर एक बड़ी समस्या बना हुआ है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम के पास एशिया कप में इस समस्या को दूर करने का बेहतर मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
World Cup 2023 : कप्तान रोहित का खिलाड़ियों को कड़ा संदेश

World Cup 2023 : कप्तान रोहित का खिलाड़ियों को कड़ा संदेश( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma On Team India Middle Order: वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इससे पहले 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना है. एशिया कप के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान होने बाकी है. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें मजबूत टीमों के खिलाफ दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस समय भारतीय टीम अपनी मीडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में एशिया कप में टीम के पास इस समस्या को दूर करने का बेहतरीन मौका होगा.

Advertisment

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाए. इसे लेकर रोहित शर्मा काफी चिंतित भी हैं और उन्होंने खिलाड़ियों को साफ संकेत भी दे दिए हैं कि किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

भारतीय कप्तान ने कहा कि पिछले 4 से 5 सालों में हमारे खिलाड़ी काफी तेजी से चोटिल हुए हैं, जिसकी वह से टीम को काफी नुकसान हुआ है. जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और टीम में उपलब्ध नहीं होता तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ कई अलग चीजें ट्राई करते हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट? भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा

रोहित ने कहा कि हमारे सामने इस वक्त काफी सारे सवाल हैं जिनका जवाब हमें एशिया कप में ढूंढना है. मैं कुछ खिलाड़ियों को दबाव में खेलते हुए देखना चाहता हूं कि वह मजबूत टीमों के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. काफी सारे विकल्प मौजूद होने से आपके लिए चीजे आसान हो जाती है ना कि सिर्फ 1 या 2. मुझे लगता है कि राहुल और अय्यर तय समय तक फिट हो जायेंगे और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर होगी.

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 sanju-samson India vs Pakistan odi WORLD CUP 2023 shreyas-iyer kl-rahul Indian Cricket team Rohit Sharma World Cup 2023 ICC World Cup 2023 IND vs PAK Virat Kohli Team India रोहित शर्मा
      
Advertisment