logo-image

IPL 2021 Auction: स्टीव स्मिथ को बाहर निकाल सकती है राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2021 का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है और इस सीजन के लिए सभी टीमों तो 21 जनवरी का समय दिया गया है कि वो अपने खिलाड़ी की रिलीज और रिटेन की लिस्ट सौंप दे

Updated on: 13 Jan 2021, 11:18 AM

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है और इस सीजन के लिए सभी टीमों तो 21 जनवरी का समय दिया गया है कि वो अपने खिलाड़ी की रिलीज और रिटेन की लिस्ट सौंप दे. आईपीएल का मिनी ऑक्शन अगले महीने होने वाला है जिसकी तारीख 11 फरवरी बताई जा रही है. काफी सारी टीमें अपनी लिस्ट बना चुकी है जबकि राजस्थान रॉयल्स अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज करने का लगभग मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction : CSK अपने इन खिलाड़ियों को कर सकता है बाहर, कुछ बड़े नाम भी शामिल

साल 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ पर जल्द बड़ा फैसला कर सकता है. ये इसलिए क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था जबकि स्टीव स्मिथ भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ को रिलीज करने के पीछे कारण उनकी 2020 की फॉर्म है. यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्य प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर थी. राजस्थान ने 14 में से सिर्फ 6 मैच जीते थे और आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं स्मिथ ने बल्ले से तीन अर्धशतक के साथ 311 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction को कब, कहां और कितने बजे देखें LIVE

राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था जिसके बाद साल 2013, 2015 और 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी. इस बार स्मिथ के हाथों में कमांड थी लेकिन उनकी कप्तानी फ्लॉप रही बल्कि उनका बार बार बल्लेबाजी क्रम बदलना भी काफी चर्चा में रहा. अगर स्मिथ को राजस्थान रिलीज करता है तो उसे नए कप्तान के बारे में सोचना होगा. इस वक्त राजस्थान में सिर्फ संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा को ये काम सौंपा जा सकता है. संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी कर रहे हैं. सैमसन का पिछला आईपीएल ठीक रहा था और मैनेजमेंट दिल्ली की तरह किसी युवा कंधों पर जिम्मेदारी सौंपने का मन बना रहा है. अब देखना होगा कि स्मिथ की तस्वीर कब और कैसे साफ हो सकती है.