logo-image

IPL 2021 Auction : CSK अपने इन खिलाड़ियों को कर सकता है बाहर, कुछ बड़े नाम भी शामिल

आईपीएल 2021 की तैयारियां अब जोरों पर चल रही है सभी टीमों को 21 जनवरी तक अपने खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है जिसमें रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों के नाम हो.

Updated on: 12 Jan 2021, 05:28 PM

नई दिल्ली :

IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 की तैयारियां अब जोरों पर चल रही है सभी टीमों को 21 जनवरी तक अपने खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है जिसमें रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों के नाम हो. एम एस धोनी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में इस साल काफी सारे बदलाव होने वाले हैं जिसकी जानकारी को पिछले साल दे चुके थे. इस साल मेगा ऑक्शन नहीं होगा क्योंकि अगले साल दस टीमें होने वाली है जिसके कारण मेगा ऑक्शन को अगले साल शिफ्ट किया गया है. अब सभी आठ फ्रेचाइंजियों के पास मौका है कि वो अपनी टीम से खिलाड़ियों को बाहर कर कुछ खिलाड़ियों को खरीद सके. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार केदार जाधव का जाना पक्का है लेकिन कुछ और नाम सामने आए है जिनको चेन्नई सुपरकिंग्स रिलीज कर सकता है.

इन खिलाड़ियों को CSK कर सकता है रिलीज

  • केदार जाधव 7.8 करोड़
  • इमरान ताहिर 1 करोड़
  • पीयूष चावला 6.75
  • हरभजन सिंह 2 करोड़
  • मुरली विजय 2 करोड़
  • ड्वेन ब्रावो 6.4 करोड़ (फिटनेस पर निर्भर)
  • जोश हेजलवुड 2.0 करोड़
  • कर्ण शर्मा 5 करोड़

इस खिलाड़ियों को CSK कर सकता है रिटेन 

  • एम एस धोनी
  • रवींद्र जडेजा 
  • दीपक चाहर 
  • लुंगी एंगिडी
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • शार्दुल ठाकुर
  • सैम करन
  • नरायण जगदीशन

RTM यानी राइट टू मैच 

सबसे पहले ये बता दें कि आईपीएल में RTM क्या है. राइट टू मैच रूल के मुताबिक जो खिलाड़ी नीलामी में खरीदा जा चुका है, उसके बाद नीलामी करने वाला शख्स उस खिलाड़ी की पुरानी टीम से बात करता है कि उन्हें राइट टू मैच कार्ड के तहत वो खिलाड़ी अपनी टीम में वापस चाहिए या नहीं. इस लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स फैफ डुप्लैसी, अंबाती रायडू, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को रख सकती है

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction को कब, कहां और कितने बजे देखें LIVE

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये साल काफी अहम होने वाला है. साल 2020 के आईपीएल में एस एस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर बेहद निराशाजनक रहा और पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वो प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई. इसी के साथ कुछ विवाद भी जुड़े जैसे सुरेश रैना का यूएई पहुंचने के बाद फिर से भारत आना और टीम के साथ ना खेलना. अबी तक साफ नहीं है कि सुरेश रैना इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेंगे या नहीं लेकिन एक बात तय है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की कमांड माही के हाथों में होगी. अब देखना होगा कि ऑक्शन में क्या क्या होता है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि आईपीएल भारत में होगा या फिर यूएई.