Advertisment

IPL 2020 की तैयारी में BCCI, भारत या फिर विदेश को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2020 को लेकर इस वक्‍त बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. अब अपने जन्‍मदिन के दिन खुद बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है. अभी तक आईपीएल 13 को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे थे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl trophy twitter

IPL 2020 News Update( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आईपीएल 2020 (IPL 2020) को लेकर इस वक्‍त बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. अब अपने जन्‍मदिन के दिन खुद बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है. अभी तक आईपीएल 13 (IPL 13) को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब खुद सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर कुछ पुख्‍ता बातें कही हैं, जो यह बता रही हैं कि आईपीएल (IPL) के लिए बीसीसीआई (BCCI) की क्‍या सोच है और सौरव गांगुली क्या कुछ सोचते हैं. 

यह भी पढ़ें ः ENGvWI : अंग्रेज कप्‍तान बेन स्टोक्स के लिए सचिन तेंदुलकर ने कही बड़ी बात, ब्रायन लारा भी बोले

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पहली प्राथमिकता भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League) का आयोजन है. उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में आईपीएल 13 का आयोजन होगा. पूरी दुनिया में लोकप्रिय T20 लीग आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि क्रिकेट का सामान्य स्थिति में लौटना महत्वपूर्ण है और आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के T20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने के बाद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें ः शुभो जन्मोदिन दादा : सौरव गांगुली हुए 48 के, जानिए किसने दी बधाई और क्‍या कहा

T20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है. बीसीसीआई सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के शो इंस्पिरेशन पर कहा, हम नहीं चाहते कि 2020 का अंत आईपीएल के बिना हो. हमारी पहली प्राथमिकता भारत है और अगर हमें 35 से 40 दिन भी मिलते हैं तो हम इसकी मेजबानी करेंगे. लेकिन हमें नहीं पता कि कहां... कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में टूर्नामेंट के आयोजन में किसी तरह की समस्या होने पर न्यूजीलैंड, श्रीलंका और यूएई ने टूर्नामेंट के आयोजन की पेशकश की है. विदेश में लीग का आयोजन विकल्प है, लेकिन इससे खर्चों में इजाफा होगा. पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा, मैं इसे इस क्रम में रखता हूं. पहला क्या हम तय समय में आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं, क्योंकि आईपीएल के पास सीमित समय है. उन्होंने कहा, दूसरा भारत. अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम विदेशों में आयोजन पर विचार कर सकते हैं. लेकिन जाएंगे कहां.. क्योंकि अगर आप विदेश में जाएंगे तो यह सभी के लिए खर्चीला होगा.

यह भी पढ़ें ः Happy BirthDay Dada : सौरव गांगुली ने इंग्‍लैंड में क्‍यों लहराई थी टी शर्ट, लेकिन बाद में कहा था कि....

फ्रेंचाइजी और बोर्ड. टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने में देरी से भी बीसीसीआई प्रमुख और आईपीएल के स्‍टेक होल्‍डर्स को इंतजार करना पड़ रहा है. सौरव गांगुली ने कहा, हमें अब तक नहीं पता क्योंकि T20 विश्व कप के संदर्भ में आईसीसी का फैसला नहीं आया है. हमें मीडिया से अलग अलग चीजें सुनने को मिल रही हैं लेकिन बोर्ड के सदस्यों को जब तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया जाता आपको पता नहीं चलता कि क्या हो रहा है.

यह भी पढ़ें ः ENGvWI : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज से क्रिकेट के नए युग की शुरुआत, इतिहास में दर्ज होगा मैच

सौरव गांगुली को हालांकि उन भारतीय शहरों की मुश्किल स्थिति का पता है जहां आईपीएल फ्रेंचाइजियां हैं. उन्होंने कहा, अगर यह कोविड-19 के कारण भारत में नहीं होता है तो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई, जहां आईपीएल की बड़ी टीमें हैं, इस समय आप अपने दिल पर हाथ रखकर नहीं कह सकते कि इन जगहों पर क्रिकेट होगा. सौरव गांगुली ने कहा, हम अहमदाबाद जाने को लेकर उत्साहित हैं. वहां का स्टेडियम शानदार है. मुझे नहीं पता कि हम वहां जा सकते हैं या नहीं. अभी यह कहना आसान नहीं होगा कि हम भारत में इसका आयोजन करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें ः EngVsWI : आज से क्रिकेट की शुरुआत, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

वर्ष 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था क्योंकि इसकी तारीखें देश में आम चुनाव से टकरा रही थी. आईपीएल के 12 साल के इतिहास में यही एक मौका है जब पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बाहर कराया गया. बीसीसीआई प्रमुख ने हालांकि उम्मीद जताई कि खेल जल्द ही वापसी करेगा. उन्होंने कहा, देखिए मैं इसका आयोजन चाहता हूं, जैसा कि मैंने कहा क्रिकेट की वापसी की जरूरत है. हमारे लिए यह खाली सत्र है जो असल में हुआ है. हमने अपना सत्र मार्च में पूरा किया जिसके बाद आईपीएल शुरू होना था. सौरव गांगुली ने कहा, और हमें आईपीएल स्थगित करना पड़ा जो हमारे घरेलू सत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम आईपीएल का आयोजन चाहते हैं. लेकिन जीवन को सामान्य करना जरूरी है. क्रिकेट की सामान्य वापसी संभव है.

Source : Bhasha

ipl-2020 IPL Season 13 ipl-13 Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment