ENGvWI : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज से क्रिकेट के नए युग की शुरुआत, इतिहास में दर्ज होगा मैच

कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा जो भविष्य में क्रिकेट की दशा और दिशा भी तय करेगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
cricket corona

प्रतीकात्‍मक फोटो ( Photo Credit : इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍टइंडीज)

England vs West indies : कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (eng vs wi)  के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा जो भविष्य में क्रिकेट की दशा और दिशा भी तय करेगा. क्रिकेट के सबसे पारंपरिक प्रारूप के जरिए खेल के नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है. ऐसा युग जिसमें मैदान पर खिलाड़ियों में जोश भरने वाले दर्शक नहीं होंगे. खिलाड़ी गले नहीं मिल सकेंगे. हफ्ते में दो बार कोरोना जांच होगी और खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः EngVsWI : आज से क्रिकेट की शुरुआत, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

यह मार्च के बाद पहला टेस्ट मैच भी होगा. एजियास बाउल पर खेला जा रहा यह मैच सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, उससे इतर भी कारणों से खेल की इतिहास की किताब में दर्ज हो जाएगा. दर्शकों के बिना, बार बार कोरोना वायरस जांच के बीच, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए होने वाले ये मैच भविष्य में मैचों और दौरों का ब्लूप्रिंट भी तैयार करेंगे. इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसमें एक भी चूक होने पर बहुत बड़ी हो जाएगी. इससे खेल की बहाली पर आगे असर पड़ेगा. बेन स्टोक्स ने कहा कि चार महीने से लाइव क्रिकेट देखने को तरस रहे टीवी दर्शकों को मनोरंजन की सौगात देना भी दोनों टीमों की जिम्मेदारी होगा. दोनों टीमें मैच के दौरान ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो अपनी कमीज की कॉलर पर लगाएंगी.

यह भी पढ़ें ः Dada BirthDay : सौरव गांगुली के ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ सका

वेस्टइंडीज की टीम नौ जून से यहां है और खिलाड़ी पहले मैनचेस्टर में कोरंटाइन पर थे. उन्होंने टीम के भीतर ही दो मैच खेलकर अभ्यास किया. वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि हम दूसरे देशों के लिए क्रिकेट की बहाली की रूपरेखा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तारीफ करनी होगी. देखते हैं कि दूसरे देश इससे क्या सीखते हैं. वेस्टइंडीज ने 1988 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है लेकिन पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर हुई विजडन सीरीज 2-1 से जीती थी.

Source :

England vs West Indies England West Indies Test Series ENG vs WI
      
Advertisment