INDW vs SLW: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

INDW vs SLW: आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच हो रहा है. जहां, टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी है.

INDW vs SLW: आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच हो रहा है. जहां, टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDW vs SLW Toss update Sri Lanka Women opt to bowl here are playing 11 for today match

INDW vs SLW Toss update Sri Lanka Women opt to bowl here are playing 11 for today match Photograph: (SOCIAL MEDIA)

INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा है. गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो श्रीलंका के पक्ष में गिरा. जहां, लंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

भारत को सेट करना होगा बड़ा टारगेट

गुवाहाटी के मैदान पर भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आमने-सामने आ रही हैं. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर रही है. जहां, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाकर जीत सुनिश्चित करना चाहेगी. देखने वाली बात होगी कि भारतीय महिला टीम कितना बड़ा स्कोर बना पाती है.

INDW vs SLW Head to Head

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 171 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 99 मुकाबले खेले हैं और 59 मैच जीते हैं. वहीं, 11 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

भारत महिला टीम : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

ऐसी हैं दोनों टीमें

श्रीलंका महिला टीम: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी

ये भी पढ़ें: अपनी ही टीम को हराने वाले कप्तान से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मिलाया हाथ, कहा-'वेल डन'

ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जय शाह ने कहा- 'ये अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप होगा'

toss update indw vs slw cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment