/newsnation/media/media_files/2025/09/30/smriti-mandhana-flop-in-first-match-of-icc-womens-world-cup-2025-out-on-8-runs-2025-09-30-15-21-11.jpg)
Smriti mandhana flop in first match of icc womens world cup 2025 out on 8 runs Photograph: (social media)
INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से काफी उम्मीदें थीं. मगर, मंधाना बड़े इवेंट के पहले मैच में फ्लॉप हो गईं और सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
पहले ही मैच में सस्ते में आउट हुईं स्मृति मंधाना
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सभी की नजरें स्मृति मंधाना पर टिकी हुईं थीं, जो पिछले ही वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर आ रही थीं. मगर, लंकाई गेदंबाजों के सामने मंधाना की नहीं चली और वह 10 गेंद खेलकर 8 रन बनाकर ही आउट हो गईं. मंधाना ने अपनी छोटी सी पारी में 2 चौके लगाए. उनका विकेट उदेशिका प्रबोधानी ने लिया.
शानदार फॉर्म में हैं मंधाना
स्मृति मंधाना मौजूदा समय में कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्स किया था. जहां, पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था. तो वहीं, फिर बैक टू बैक 2 मैचों में उन्होंने शतक लगाए. दूसरे मैच में 117 और तीसरे मैच में 125 रन बनाए. भले ही पहले मैच में मंधाना सस्ते में आउट हो गईं हों, लेकिन उनसे टूर्नामेंट में बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी.
8 टीमों के बीच खेले जाएंगे 31 मैच
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर 2 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम चैंपियन बनेगी.
#TeamIndia’s batters are set to bat first as #CWC25 begins with a cracking fixture against #SriLanka! 💪🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 30, 2025
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/OS4MLWXgA3#CWC25 👉 #INDvSL | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/SETb8ApuUM
ये भी पढ़ें: भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क? स्मृति मंधाना की 2 मैच की फीस के बराबर सालना कॉन्ट्रैक्ट
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: तिलक वर्मा ने भारत आते ही इस खास शख्स से की मुलाकात, दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय