INDW vs SLW: स्मृति-शेफाली की धुआंधार बल्लेबाजी के आगे बेबस श्रीलंका, टीम इंडिया ने जड़ा इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इस मुकाबले में विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दी.

INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इस मुकाबले में विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दी.

author-image
Mohit Kumar
New Update
INDW vs SLW - 4th Test - Smriti Mandhana Shafali Verma

INDW vs SLW - 4th Test - Smriti Mandhana Shafali Verma Photograph: (Source - BCCI Women/X)

INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानि 28 दिसंबर को खेला जा रहा है. तिरुवन्तपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी. दोनों ने मिलकर 80 प्रतिशत ओवर खेल डाले, जिसके चलते टीम इंडिया ने 221 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. 

Advertisment

भारत ने बनाए 221 रन 

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी महिला क्रिकेट की सबसे धाकड़ जोड़ियों में से एक है. श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों ने मिलकर 15.2 ओवर तक बल्लेबाजी की. तब तक भारत का स्कोर संयुक्त रूप से 162 हो चुका था. शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली, इसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था.

उनके आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने पिटाई जारी रखी उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के समेट 48 गेंदों में 80 रन जड़े. ऋचा घोष ने अंत में 16 गेंदों में 40 रन ठोक कर भारत को 221 के स्कोर तक पहुंचाया.  यह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 217 सबसे बड़ा टोटल था. 

स्मृति और शेफाली की सबसे बड़ी साझेदारी 

इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की जा चुकी है. इससे पहले साल 2019 में दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिलकर 143 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर भी यही जोड़ी है, ऑस्ट्रेलिया के सामने साल 2024 में 137 रन जोड़े थे. चौथे नंबर पर हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की जोड़ी है, उन्होंने साल 2018 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 134 रन साथ बनाए. 

यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास है एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग-सहवाग को छोड़ देंगे पीछे

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास 

स्मृति मंधाना के लिए यह पारी बेहद खास है, इस पारी में 27वां रन बनाते ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बना लिए. वह ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी और भारत की दूसरी बल्लेबाज बनी हैं. उनसे पहले मिताली राज ने यह कारनामा किया था, लेकिन पारियों के लिहाज से स्मृति 10 हजार रन के माइल स्टोन पर पहुंचने वाली सबसे तेज बल्लेबाज बन चुकी हैं. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सिर्फ 280 पारियां ली है. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 चौके भी जड़ दिए हैं. 

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

खिलाड़ीदेशपारियांरन
मिताली राजभारत31410,868
सूजी बेट्सन्यूज़ीलैंड34310,652
सी. एडवर्ड्सइंग्लैंड31610,273
स्मृति मंधानाभारत28010,000*
सारा टेलरवेस्टइंडीज2869,299

यह भी पढ़ें - विराट कोहली की तारीफ में इरफान पठान ने बोला कुछ ऐसा, आलोचकों को लग सकता है बुरा

Smriti Mandhana
Advertisment