/newsnation/media/media_files/2025/12/28/irfan-pathan-says-nobody-plays-odi-cricket-better-than-virat-kohli-2025-12-28-16-20-49.jpg)
irfan pathan says Nobody plays ODI cricket better than Virat Kohli
Virat Kohli: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 2 मैच खेले और दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया. जहां, पहले मैच में शतक लगाया, वहीं दूसरे मैच में 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह वनडे क्रिकेट में एक्शन में नजर आते हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि जैसे विराट वनडे क्रिकेट खेलते हैं, वैसा कोई और नहीं खेलता है.
क्या बोले इरफान पठान?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि जिस तरह से विराट वनडे क्रिकेट खेलते हैं, वैसा कोई नहीं खेलता है.
उन्होंने कहा, 'विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जितना अधिक प्रेशर उन पर डाला जाता है, उतना ही बेहतर खेलते हैं. विराट कोहली से बेहतर वनडे क्रिकेट कोई नहीं खेलता. जिस तरह से वह कंडीशन, सिच्युएशन और मैच की समझ के हिसाब से खेलते हैं, वह सच में शानदार है.'
ODI में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?
विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 308 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 296 पारियों में 55.58 के औसत से 14557 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकले हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते दिखेंगे Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इसके लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, ये तय है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत ने 33 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 55.23 के औसत और 95.50 की स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 154* रनों का रहा है. कोहली ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास है एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग-सहवाग को छोड़ देंगे पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us