न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास है एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग-सहवाग को छोड़ देंगे पीछे

Virat Kohli Record: न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इसके लिए उन्हें एक शतक की जरूरत है.

Virat Kohli Record: न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इसके लिए उन्हें एक शतक की जरूरत है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli has opportunity to score most centuries against New Zealand

Virat Kohli has opportunity to score most centuries against New Zealand

Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलना तय है. अब न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक सेंचुरी बनानी होगी और शतक लगाते ही वह वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे हैं विराट कोहली के आंकड़े?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 33 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 55.23 के औसत और 95.50 की स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 154* रनों का रहा है. कोहली ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

विराट के पास है इतिहास रचने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. विराट ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं. अब यदि वह अपकमिंग वनडे सीरीज में एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. इस मामले में विराट वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 6-6 सेंचुरी बनाई हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

1. वीरेंद्र सहवाग - 23 ODI मैचों में 6 शतक

2. रिकी पोंटिंग - 50 ODI मैचों में 6 शतक

3. विराट कोहली - 26 ODI मैचों में 6 शतक

4. सचिन तेंदुलकर - 41 ODI मैचों में 5 शतक

5. सनथ जयसूर्या - 45 ODI मैचों में 5 शतक

वनडे में 53 शतक लगा चुके हैं कोहली

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 308 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 296 पारियों में 55.58 के औसत से 14557 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़े: Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-1 पर हैं शुभमन गिल

Virat Kohli
Advertisment