/newsnation/media/media_files/2025/12/28/year-ender-2025-these-5-batsmen-score-most-runs-in-this-year-2025-12-28-10-50-52.jpg)
Year Ender 2025 these 5 batsmen score most runs in this year
Year Ender 2025 : साल 2025 खत्म होने को है और भारतीय टीम इस साल अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है. अब टीम इंडिया साल 2026 में न्यूजीलैंड के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलती नजर आएगी. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय क्रिकेटर कौन रहा? अगर नहीं, तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने साल 2025 में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
5- सलमान अली आगा
साल 2025 में सबसे इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम आता है पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान अली आगा का. सलमान ने साल 2025 में 56 मुकाबले खेले, जिसकी 58 पारियों में उन्होंने 32.68 के औसत से 1569 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. सलमान 2 बार शून्य पर आउट हुए.
4- ब्रायन बेनेट
लिस्ट में चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज ब्रायन बेनेट का नाम आता है. उन्होंने 29 मुकाबलों की 46 पारियों में 35.22 के औसत से 1585 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए. बेनेट 4 बार शून्य पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 206 चौके और 30 छक्के लगाए.
3- जो रूट
साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का नाम आता है. रूट ने 25 मुकाबले खेले, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 53.76 के औसत से 1613 रन बनाए. इस दौरान रूट ने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. वह महज 2 बार शून्य पर आउट हुए. इस दौरान जो रूट के बल्ले से 157 चौके और 5 छक्के निकले.
2- शे होप
इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शे होप का आता है. होप ने साल 2025 में 42 मुकाबले खेले, जिसकी 50 पारियों में उन्होंने 40 के औसत और 82.24 की स्ट्राइक रेट से 1760 रन बनाए. इस दौरान होप ने 5 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए. वह सिर्फ 1 बार ही डक पर आउट हुए. साल 2025 में होप ने 160 चौके और 54 छक्के लगाए.
1- शुभमन गिल
साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर शुभमन गिल का नाम आता है. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर गिल ने 35 मुकाबले खेले, जिसकी 42 पारियों में उन्होंने 49 के औसत और 76.46 की स्ट्राइक रेट से 1764 रन बनाए. इस दौरान गिल ने 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. वह महज एक बार ही शून्य पर आउट हुए. गिल ने इस साल 209 चौके और 27 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को कितने पैसे मिले?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us