/newsnation/media/media_files/2025/12/28/indw-vs-slw-4th-t20-2025-12-28-18-12-23.jpg)
INDW vs SLW 4th T20 Photograph: (Source - Jio Hotstar/BCCI)
INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. आज यानि 28 दिसंबर को शृंखला का चौथा मैच खेला जाने वाला है. तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में इस मुकाबला का आयोजन होने वाला है. अब से कुछ देर पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत और श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टु टॉस के लिए मैदान पर आईं. जहां अटापट्टु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
चौथे टी20 में टॉस का सिक्का उछलकर श्रीलंका के पक्ष में गिरा है. इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की ओर से प्लेइंग एलेवन में 2 बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत हरलीन देओल और अरुंदती रेड्डी को मौका दिया गया है. हरमन ने टॉस पर बताया कि जेमिमा रोड्रिग्स को तबीयत खराब होने के चलते बाहर किया गया है.
4th T20I. Sri Lanka won the toss and elected to field. https://t.co/9lrjb3dMqU#TeamIndia#INDvSL#4thT20I@IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
कैसी है ग्रीनफील्ड की पिच?
तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. खास तौर से पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, जैसे खेल आगे बढ़ेगा ओस के प्रभाव से गेंद बेहतर बल्ले पर आना शुरू हो जाती है. पहली पारी में ग्रीन फील्ड का औसतन स्कोर 130 से 140 के बीच रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास है एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग-सहवाग को छोड़ देंगे पीछे
आखिरी 5 मुकाबलों का हाल
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लेकर अबतक श्रीलंका भारत को मात नहीं दे पाई है, इस फॉर्मेट में उनको आखिरी जीट एशिया कप 2024 के फाइनल में मिली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज ये आंकड़ा बदलता है या नहीं?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी.
श्रीलंका महिला: हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेवंदी, काव्या कविंदी, निमेशा मदुशानी.
यह भी पढ़ें - विराट कोहली की तारीफ में इरफान पठान ने बोला कुछ ऐसा, आलोचकों को लग सकता है बुरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us