INDW vs SAW: फाइनल में मिली हार पर फूटा साउथ अफ्रीकी एक्ट्रेस का गुस्सा, बोलीं- 'हमारे दिग्गज क्रिकेटर्स कहां थे?'

INDW vs SAW FINAL: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. मगर, अब साउथ अफ्रीकी एक्ट्रेस ने एक वाजिब सवाल खड़ा किया है.

INDW vs SAW FINAL: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. मगर, अब साउथ अफ्रीकी एक्ट्रेस ने एक वाजिब सवाल खड़ा किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDW vs SAW FINAL south-african-actress-blast own former cricketers Why they did not come to support

INDW vs SAW FINAL south-african-actress-blast own former cricketers Why they did not come to support

INDW vs SAW FINAL: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया. हाईवोल्टेज मैच में भारत के हाथों अफ्रीकी टीम को 52 रन से हार का सामना करना पड़ा और उनका ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हो गया. मगर, इस खिताबी जीत का सपना टूटने के बाद सोशल मीडिया पर अफ्रीकी एक्ट्रेस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सवाल उठाती नजर आ रही हैं.

Advertisment

भारत से हारकर टूटा साउथ अफ्रीका का सपना

महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के दिए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 246 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 52 रन से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने गजब की कप्तानी पारी खेली.

वह एक छोर संभालकर डटी रहीं, लेकिन दूसरी छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल सका, जिसके चलते पूरी टीम 246 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. लौरा ने फाइनल में शतक लगाया, मगर उनका शतक बेकार गया, क्योंकि टीम को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025 जीतने के बाद भी महिला टीम को नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी? सच शायद ही जानते हों आप

साउथ अफ्रीकी सिंगर ने उठाया सवाल

आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत के तमाम दिग्गज टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर,रोहित शर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. अब अफ्रीका की एक्ट्रेस थान्या वूर ने भारत को जीत की बधाई दी. मगर, साथ ही साथ अपने दिग्गज क्रिकेटर्स को आडे़ हाथ लिया है.

उन्होंने कहा,'इंडिया, तुमने ये वर्ल्ड कप जीत लिया है और उसके लिए तुम्हें बधाई. बस कुछ मिनट दो, क्योंकि पहले मैं बताना चाहती हूं कि ऐसा क्यों है. इसकी भी वजह तुम हो. साउथ अफ्रीका से कौन आया? हमारे पुराने क्रिकेट खिलाड़ी कहां थे? क्या ये इवेंट उनके लिए इतना बड़ा नहीं था?'

थान्या ने अपने देश के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि, 'जब इतने बड़े खिलाड़ी नहीं आए तो क्या वे यह सोच रहे थे कि हमारी टीम हार जाएगी? “क्या यही संदेश वो देना चाहते थे?'

वूर ने भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए कहा कि, 'आप लोग इस खेल को जीते हैं. यह आपका नाश्ता, लंच और डिनर है. आप इस वर्ल्ड कप के विजेता हैं, और आप इसके पूरी तरह हकदार हैं.'

ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: कितनी पढ़ी लिखी हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर? जिसने भारतीय महिला टीम को बनाया चैंपियन

ICC Women's World Cup 2025 INDW vs SAW
Advertisment