INDW vs PAKW: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

INDW vs PAKW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

INDW vs PAKW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDW vs PAKW toss update

INDW vs PAKW toss update Photograph: (SOCIAL MEDIA)

INDW vs PAKW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 6वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो पाकिस्तान के ही पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने फील्डिंग चुनी. नतीजन, भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. भारतीय कप्तान हरमन ने प्लेइंग-11 के बारे में बताया कि एक बदलाव करना पड़ा. अमनजोत की जगह रेणुका ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं, पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस पर कहा है कि वह भारतीय टीम को 250 से पहले ही रोकना चाहेंगी.

भारत-पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिलाओं के टीम खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें सारे ही मैच भारत ने जीते हैं. पाकिस्तान की महिला टीम एक भी बार भारत को हरा नहीं सकी है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि 5 अक्टूबर को भारत की बेटियां पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार हैं.

ऐसी है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11

पाकिस्तान महिला: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

भारत महिला : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी

ऐसी हैं दोनों टीमें

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, एमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास

भारतीय क्रिकेट टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी.

ये भी पढ़ें: 'खेल भावना का ध्यान रखेंगे', भारत के साथ नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का टी20 में दबदबा बरकरार, न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में चटाई धूल, 2-0 से जीती सीरीज

India vs Pakistan sports news in hindi cricket news in hindi Harmanpreet Kaur INDW vs PAKW ICC Women's World Cup 2025
Advertisment