INDvsENG : चेन्नई में 26 जनवरी को पहुंचेगी टीम इंडिया, दो फरवरी से प्रेक्टिस, देखिए शेड्यूल 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की जमीन पर धूल चटाने के बाद टीम इंडिया वापस भारत लौट आई है. अभी सभी खिलाड़ी अपने अपने घर रवाना हो गए हैं, लेकिन टीम इंडिया को लिए अभी ज्यादा दिन आराम के लिए नहीं मिले हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Ind

Team india vs eng ( Photo Credit : ians)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की जमीन पर धूल चटाने के बाद टीम इंडिया वापस भारत लौट आई है. अभी सभी खिलाड़ी अपने अपने घर रवाना हो गए हैं, लेकिन टीम इंडिया को लिए अभी ज्यादा दिन आराम के लिए नहीं मिले हैं. जल्द ही इंग्लैंड की टीम भी भारत आने वाली है, टीम अब इस सीरीज की तैयारी में जुटेगी. इस बीच पता चला है कि टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ी अब 26 जनवरी को चेन्नई में जमा होंगे, जहां वे इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत लौटी टीम इंडिया, देखिए कैसे हुआ स्वागत 

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली टीम के सदस्य नहीं थे और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं, वे 23 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे. इनमें नेट बॉलर्स और स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड टीम के अलावा चेन्नई पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सात दिनों के बायो बबल में रहना होगा. सीरीज 5 फरवरी से खेली जानी है, लिहाजा 26 जनवरी को चेन्नई पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी 1 फरवरी को बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा कर लेंगे. वेबसाइट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि चेपक स्टेडियम के पास ही एक होटल दोनों टीमों के लिए बुक किया गया है. बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा करने के बाद खिलाड़ियों को दो फरवरी से अभ्यास की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हुए रविंद्र जडेजा, जानिए अपडेट 

इंग्लिश टीम अभी श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी और इसके सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाने हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी क्षमता एक लाख 10 हजार हो चुकी है. वनडे सीरीज के साथ मोटेरा के इस स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी होगी. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी और इसके सभी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में होंगे.

Source : IANS

INDVSENG Team India ind-vs-eng bcci
      
Advertisment